शादी की पहली सालगिरह पर पति लाया ऐसा तोहफा देखकर हैरान रह गई पत्नी, पहुंची थाने

शादी की पहली सालगिरह पर पति लाया ऐसा तोहफा देखकर हैरान रह गई पत्नी, पहुंची थाने
Share:

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक महिला प्यार में धोखा प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक के पास पति की शिकायत लेकर पहुंची तथा एसपी से न्याय की गुहार लगाई। महिला का आरोप है कि उसके पति ने शादी की प्रथम वर्षगांठ के दिन ही एक दूसरी महिला से शादी कर ली तथा उसे धोखा दिया।

पीड़िता शिवपुरी जिले के थाना सिरसौद की रहने वाली है। महिला ने कहा कि 10 जून 2021 को उसकी शादी बीपी से हुई थी, तत्पश्चात, उसके पति ने शादी की पहली वर्षगांठ को मतलब 10 जून 2022 को दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली है, जिसके बाद उसने पति द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। महिला का आरोप है कि 2018 में ग्राम भरका कपराना के रहने वाले शख्स बीपी से उसकी शादी की बात चली थी, बीपी के घरवाले उसे देखने आए थे तथा शादी के लिए मान गए थे। किन्तु ससुराल वालों ने दहेज की मांग की थी, जिसके चलते उसके पिता ने दहेज देने से इंकार कर दिया तथा संबंध की बात समाप्त कर दी। रिश्ता टूटने के बाद एक दिन लड़के बीपी का फोन आया तथा उसने शादी करने की इच्छा व्यक्त की, जिसके दोनों एक दूसरे से बात करने लगे। बीपी निंरतर शादी का झांसा दे रहा था। उसने पढ़ाई के लिए शिवपुरी में कमरा लेकर रहने की बात कही थी। उसके झांसे में आकर महिला ने शिवपुरी में कमरा लिया, जहां बीपी आया करता था। बीपी ने शादी से पहले महिला से कई बार अवैध संबंध बनाए थे।  

वही महिला का आरोप है कि बीपी ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए मगर बाद में शादी से मना कर दिया, तत्पश्चात, उसने 2019 में उसके प्रेमी बीपी पर बलात्कार की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कराया था, जिसके बाद बीपी ने उसके साथ 10 जून 20 21 को परिवार की रजामंदी से शादी कर ली थी तथा साथ रहने लगा था। विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को जो शिकायत की है उसमें उसने बताया है कि उसकी शादी को 1 साल पूरे होने जा रहे थे, इस के चलते उसे चिकन पॉक्स की बीमारी ने जकड़ लिया था। बीमारी का लाभ उठाते हुए उसके पति बीपी समेत उसके घरवालों ने रजनी नाम की लड़की से उसकी दूसरी शादी कर दी। रजनी के गांव में रह रहे उसके रिश्तेदारों से उसे शादी की खबर प्राप्त हुई। जब इसका उसने विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ खूब मारपीट की तथा उसे घर से भगा दिया। अब वह पति पर कार्रवाई चाहती है, जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक दफ्तर पहुंचकर एसपी से की है।

क्या है 'अग्निपथ योजना' और क्यों देशभर में किया जा रहा है इसका विरोध?

'अग्निपथ स्कीम' में विरोध के दौरान मची भगदड़, नहर में कूदे कई युवा

'एक सैनिक के लिए 4 साल...', अग्निपथ योजना पर कैप्टन अमरिंदर ने दिया बड़ा बयान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -