कभी दफ्तर के बीच मीटिंग में बच्चों के रोने की आवाज, पालतू जानवरों का शोर, घर के सदस्य का अचानक वेबकैम का भी सामने आ जाना। ऐसे कई किस्से कोरोनावायरस के दौर में देखने और सुनने को मिले। अब कोविड की वजह से इंडिया ने वर्क फ्रॉम होम की कला में तो महारत हासिल की है, लेकिन उसे संभालकर इस्तेमाल करना सीखना अब भी बचा हुआ है।
ताजा केस भी एक ऑफिस मीटिंग के साथ जुड़ा हुआ है, जहां एक कर्मचारी को बॉस से केवल चिप्स खाने के चलते डांट भी खाना पड़ गया। खुद यूजर ने ही इस घटना का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा कर दिया है। वंदना जैन नाम की यूजर ने पूछा, 'मैं मीटिंग में थी, जब मेरे मैनेजर ने मुझे यह मैसेज किया। क्या मैं परेशानी में पड़ने वाली हूं?'
क्या था मामला: कहा जा रहा है कि मीटिंग के दौरान यूजर चिप्स का आनंद भी लेते है। स्वाद लेते-लेते वह भूल गईं कि मीटिंग चल रही है और माइक ऑन है। बस फिर क्या होना था। चिप्स की आवाज मीटिंग में शामिल हर शख्स तक पहुंची। नतीजा हुआ कि सामने से मैसेज आ ही गया, 'क्या प्लीज आप अपना माइक म्यूट कर देंगी? आपके चिप्स खाने की आवाज बहुत तेज है।'
I was in a meeting when my manager texted me this .... Am I in trouble? pic.twitter.com/XwSsRUnDjS
— Poan Sapdi (@VandanaJain_) May 22, 2023
बता दें कि इस स्क्रीनशॉट के वायरल होते ही सोशल की जनता भी एक्टिवेट हुई। कुछ इस किस्से के मजे भी लेते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें नॉइस कैंसिलेशन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए बोल रहे है। मार्च 2020 में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही कई बड़ी कंपनियों ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए भेजा है।
उर्फी जावेद के जबरा फैन को देखने के लिए उमड़ी भीड़, बीच सड़क पर इस अवतार में आया नजर
लोगों ने उड़ाया पत्नी का मजाक तो तिलमिलाए पति ने ऐसे लिया बदला
VIDEO! खुलेआम लड़की ने किया प्रपोज तो पागलों की तरह हंसने लगा ब्वायफ्रेंड, चौंकाने वाली है वजह