जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल: भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है?
जवाब: उत्तर प्रदेश में मार्ग किलोमीटर में सबसे लंबी रेलवे लाइन (नेटवर्क) है.
सवाल: किस देश के लोग ज्यादा पढ़ाई करते हैं?
जवाब: कनाडा के लोग ज्यादा पढ़ाई करते हैं.
सवाल: केचुआ किसकी मदद से सांस लेता है?
जवाब: केचुआ त्वाचा की मदद से सांस लेता है.
सवाल: दुनिया की सबसे छोटी मछली कौन सी है?
जवाब: अथवार्क गोबी को दुनिया की सबसे छोटी मछली माना जाता है.
सवाल: किस पेड़ की लकड़ी सोने से भी ज्यादा महंगी होती है?
जवाब: लाल चंदन की लकड़ी सोने से भी ज्यादा महंगी होती है.
सवाल: सबसे प्राचीन वेद कौन सा है?
जवाब: ऋग्वेद सबसे प्रचीन वेद है.
सवाल: समुद्र के अंदर रहने वाली गाय का नाम क्या है?
जवाब: समुद्र के अंदर पानी में रहने वाली गाय का विज्ञान की भाषा में नाम मैनाटी है. वैसे इसे समुद्री गाय कहते हैं.
सवाल: समुद्री गाय क्या खाती है?
जवाब: ये समुद्र की सतह पर उगने वाली घास को खाकर जिंदा रहती है.
JNU में चुनाव के दौरान फिर हिंसा, ABVP और वामपंथी छात्रों के बीच हुई झड़प