दुनिया की अर्थव्यवस्था डांवाडोल, भारत और अमेरिका का साथ आना बहुत जरुरी - एस जयशंकर

दुनिया की अर्थव्यवस्था डांवाडोल, भारत और अमेरिका का साथ आना बहुत जरुरी - एस जयशंकर
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करने वाले हैं. पीएम मोदी के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें अमेरिका के खतरनाक एमक्यू-9 ड्रोन की खरीददारी पर एग्रीमेंट होने वाला है. अब मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी का ये अमेरिकी दौरा बहुत अहम है. इसकी ढेर सारी वजहें हैं. अमेरिका और भारत के रिश्ते आगे बढ़ते हैं, तो उसकी अपना महत्त्व होता है. उनका कहना है कि भारत-अमेरिका आज के माहौल में विश्व को स्थिरता देने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. जयशंकर ने आगे कहा कि आप जानते हैं कि विश्व की अर्थव्यवस्था इस समय डांवाडोल है. कई चुनौतियां भी सामने हैं. ऐसे समय में भारत और अमेरिका का टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे आना बहुत आवश्यक है.

जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के टैलेंट को ग्लोबल बना दिया है. वैश्विक अर्थव्यवस्था में हम अपना योगदान दे रहे हैं.पीएम मोदी ने खुद इसेक लिए रास्ता बनाया है. प्रधानमंत्री के विदेश दौरे को लेकर आगे बात करते हुए जयशंकर ने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि इस यात्रा में राजनीति, सुरक्षा, टेक्नोलॉजी और कारोबार की दृष्टि से अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. अमेरिका के साथ काम करने का मुझे 1981 से ही अनुभव है. इस प्रकार मेरा एक्सपीरियंस 40 साल का है.

बंगाल में अब TMC नेता की हत्या, चुनावी हिंसा में अब तक 6 लोगों का क़त्ल, इसके बावजूद ममता सरकार...

'मणिपुर में हिंसा नहीं रुकी तो...', NPP ने गठबंधन को लेकर भाजपा को दे दी सख्त चेतावनी

दलित युवक को 8 टुकड़ों में काटने वाला शरीफ आतंकी निकला ! 1998 के आतंकवादी हमले में भी आया था नाम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -