दुबई में विश्व का सबसे बड़ा हवाईअड्डा बनकर तैयार होने वाला है। इसका नाम अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। रविवार को दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने नए यात्री टर्मिनल को अनुमति दे दी। उन्होंने कहा कि दुबई में विश्व का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा। यह ग्लोबल सेंटर के रूप में विकसित होगा। एयरपोर्ट को बनाने में लगभग 35 अरब डॉलर यानी लगभग 2।9 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस हवाईअड्डे पर पांच समानांतर रनवे होंगे। इसके अतिरिक्त 400 एयरक्राफ्ट गेट होंगे। हवाईअड्डे की क्षमता सालाना 26 करोड़ लोगों की होगी। शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नई परियोजना 'हमारे बच्चों एवं उनके बच्चों के लिए लगातार और स्थिर विकास सुनिश्चित करेगी।
दुबई एयरपोर्ट से जुड़ी वो 5 बातें जो आपके लिए जानना आवश्यक है:-
* अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रति वर्ष 26 करोड़ यात्रियों के साथ विश्व की सबसे बड़ी क्षमता वाला हवाईअड्डा होगा।
* आने वाले वर्षों में दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सभी परिचालन होगा। यह मौजूदा समय के एयरपोर्ट के आकार का पांच गुना होगा।
* एयरपोर्ट पर 400 विमान द्वार एवं पांच समानांतर रनवे होंगे। दुबई में पहली बार नई विमानन तकनीकें देखने को मिलेंगी।
* दुबई साउथ में हवाई अड्डे के चारों तरफ एक पूरा शहर बसाया जाएगा।
* इस परियोजना से 10 लाख लोगों के हाउसिंग प्रोजेक्ट का काम पूरा होगा।
दुबई हवाईअड्डे की गिनती विश्व के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में होती है। 2022 में इस एयरपोर्ट का उपयोग 6।6 करोड़ यात्रियों ने किया था। दुबई मीडिया कार्यालय ने बताया कि यह कदम विश्व मंच पर अग्रणी विमानन केंद्र के तौर पर दुबई की स्थिति को और मजबूत करेगा।
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, मालवाहक वाहन और ट्रक की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत, 23 घायल
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद का 76 वर्ष की आयु में निधन
'दाढ़ी-टोपी के कारण मुझे स्टेज पर नहीं बिठाया..', राहुल गांधी पर जमकर बरसे AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल