आज आपको बताते हैं दुनिया के ऐसे खतरनाक रास्तों के बारे में जिनके बारे में सुन कर आप भी घबराने लगेंगे। जी हाँ,ये कुछ ऐसे रास्ते हैं जहा लोग एडवेंचर करने आते है। ऐसे रास्तो पर चलना भी किसी एडवेंचर से कम नही है। यह अगर आप चले गए तो ये समझ लीजिये कि यहाँ मौत ही है जो आपका रास्ता देख रही होगी। ये रास्ते बनाये ज़रूर किसी और ने हैं लेकिन इन पर चलना एक चुनौती भरा काम है।
* युएयांग न्यू पाथ, चीन - जमीन से 300 मीटर ऊंचाई पर है ,जहाँ मौत कब आजाये कोई नही जनता।
* एल केमिनिटो डेल रोड, स्पेन - ये 110 साल पुरानी है जिसे मजदुर के लिए बनाया गया था।
* एबेनॉल्प पाथ, स्विट्ज़रलैंड - इसका सफर सिर्फ 20 मिनट का है लेकिन इतने में ही इंसान की जान डर से घबरा जाये।
* स्कूल 5000 फीट क्लिफ पाथ, चीन - यहाँ के बच्चे हर दिन स्कूल जाने के लिए 5000 फीट लम्बे रास्ते से गुजरते हैं।
* रोच वेयरांड, फ्रांस - फ्रांस के रास्ते किसी एडवेंचर से कम नही है जो पूरी दुनिया में फेमस है।
* हुशान क्लिफ़साइड पाथ, चीन - ये क्विलिंग पहाड़ियों के बीच समुद्रतल से 1614 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है।
ये 12 बाते बस एक जिगरी दोस्त ही बोल सकता हैं