01. उत्तराखंड में ‘झीलों का नगर’ नाम से प्रख्यात है? – नैनीताल
02. उत्तराखंड राज्य में दुध व दुग्ध उत्पादों को किस नाम से बेचा जाता है? – ‘आंचल’ नाम से
03. उत्तराखण्ड में वनों की नीलामी के लिए किस वर्ष आंदोलन किया गया था? – 1977
04. उत्तराखंड के अन्तिम राजा कौन थे? – प्रद्युम्न शाह
05. चंद राजाओं का राजचिन्ह था? – गाय
06. गोपेश्वर के त्रिशूल पर अंकित लेख (1268 ई.) में किस शासक की विजयों का वर्णन मिलता है? – अशोक चल्ल
07. किस वर्ष कुमायूँ का गोरखा साम्राज्य मे विलय हुआ था? – 1790
08. कुमाऊँ विश्विद्यालय का स्थापना वर्ष था? – 1971
09. उत्तराखण्ड में गांधी जी ने देहरादून की यात्रा किस वर्ष की थी?– 1916
10. उत्तराखंड राज्य को सर्वाधिक प्रभावित करने वाली आपदा कौन सी है? – भू-स्खलन व बाढ़
11. उत्तराखंड में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला? – उत्तरकाशी (8016 km0)
12. उत्तराखण्ड का कौन सा जिला सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा वाला है? – पिथौरागढ़
13. भारत का प्रथम राष्ट्रीय पार्क कौन सा है? – जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क
14. कार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना किस वर्ष हुई थी? – कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना 1916 ई. में ‘Hailey National Park’ के नाम से हुई थी, जिसका नाम वर्ष 1957 में बदलकर ‘कॉर्बेट नेशनल पार्क’ स्वर्गीय जिम कॉर्बेट महान प्रकृतिवादी और प्रख्यात जन्तु संरक्षणवादी की स्मृति में कर दिया गया।
15. विनयोग माउंटेन क्लेव वन्य जीव विहार कहाँ स्थित है? – देहरादून
16. उत्तराखण्ड में विनयोग माउंटेन क्लेव वन्य जीव विहार की स्थापना किस वर्ष हुई थी? – 1991
17. उत्तराखण्ड राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है? – गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
18. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान कितने वर्ग कि.मी. में फैला हुआ है? – 0,190 वर्ग किलो मीटर
19. हजरत अलाऊद्धीन अहमद साबिर की दरगाह कहाँ स्थित है? – पिराने कलियर (रुढ़की)
20. उत्तराखण्ड में सबसे ऊँचा बाँध है? – टिहरी बाँध
पकिस्तान भी हुआ 'मेड इन चाइना' का शिकार, ड्रैगन ने हथियार के नाम पर थमा दिया घटिया माल
हवा का वेग को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?
भारत में चौदह प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था