पटना: महंगाई के विरोध में बिहार में आज RJD ने प्रतिरोध मार्च निकाला है। राबड़ी देवी ने तेजस्वी एवं तेज प्रताप के प्रतिरोध मार्च बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्च के चलते हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला। इस मार्च में जबरदस्त दृश्य भी देखने को मिला। दरअसल, तेजप्रताप एवं तेजस्वी आसपास बैठे नजर आए। पटना में RJD का ये प्रतिरोध मार्च सगुना मोड़ से निकलकर बेली रोड, जेपी गोलम्बर होते हुए पटना समाहरणालय पर जाएगा।
राष्ट्रीय जनता दल नेता तेज प्रताप एवं लालू के बड़े पुत्र प्रताप यादव ने कहा कि आप लोग देख ही रहे हैं जिसका पतन होना आरम्भ हो जाता है, वो अपने आप उजागर होने लगता है। इन व्यक्तियों ने पूरी तरह भ्रष्टाचार करने का काम किया। नौजवान इधर उधर भटक रहा है, इसीलिए हम लोग मार्च निकाल रहे हैं।
रिकॉर्डतोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार, तानाशाही और बेरोजगारी के विरुद्ध प्रतिरोध मार्च https://t.co/x27q67MJTT
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 7, 2022
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से पूरा देश चिंतित है। जिस तरह से इन व्यक्तियों ने संवैधानिक संस्थाओं को खिलौना बना रखा है, इससे सभी परेशान हैं। कई ऐसे मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच आए हैं। लोगों का समर्थन देख सकते हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि देश के लोग महंगाई से परेशान है। इसके विरोध में बिहार के कई शहरों में कांग्रेस एवं RJD कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
भाजपा के इन नेताओं पर लगा अवैध कॉलोनियां काटने का आरोप, सूची में 40 नाम
उद्धव ठाकरे के बाद शिंदे ने NCP को चौंकाया, इस नेता को दिया बड़ा झटका
'7 जनम में PM नहीं बन पाएंगे नीतीश कुमार', JDU छोड़ने वाले इस नेता ने दिया बड़ा बयान