देहरादून: बृहस्पतिवार देर रात के वक़्त शराब पीकर खड्डा पार्किंग में हंगामा मचा रहे हरियाणा के तीन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तलाशी के चलते व्यक्तियों की कार से पुलिस ने देसी पिस्टल व चाकू भी जब्त किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर अपराधियों को कोर्ट में पेश किया है।
नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के अनुसार, बृहस्पतिवार की देर रात 10 बजे के लगभग पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई कि हाईवे पर रोडीबेल वाला चौकी इलाके में स्थित खड्डा पार्किंग में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा मचा रहे हैं। बताया गया कि उक्त युवक गलत दिशा में गाड़ी चला रहे थे। पार्किंग कर्मचारी ने उन्हें रोका तो लोगों ने उस पर चाकू से हमला भी किया। जिसके पश्चात् चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल पुलिसकर्मियों के साथ अवसर पर पहुंचे तथा उन व्यक्तियों को पकड़ लिया। इस के चलते उनकी कार की तलाशी ली गई तो कार से देसी पिस्टल व चाकू भी जब्त हुआ।
वही पूछताछ के चलते अपराधी युवकों ने अपना नाम रॉकी कुमार निवासी गांव भैसूरकलां जिला रोहतक, विकास शर्मा व विशाल निवासी गांव खटकर थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा बताया। पुलिस ने देसी पिस्टल रखने के केस में रॉकी व चाकू रखने के सिलसिले में विशाल कुमार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार व्यापार सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया