हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार (18 मार्च) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'शक्ति' टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में हर मां और बेटी 'शक्ति' का रूप हैं। प्रधानमंत्री तेलंगाना के जगतियाल में एक लोकसभा चुनाव रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, “INDI गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी लड़ाई 'शक्ति' के खिलाफ है। मेरे लिए हर माँ, बेटी और बहन 'शक्ति' का रूप है। मैं उन्हें 'शक्ति' के रूप में पूजता हूं। मैं भारत माता का उपासक हूं।''
उन्होंने कहा, "उनका घोषणापत्र 'शक्ति' को खत्म करने का है और मैं चुनौती स्वीकार करता हूं, 'मैं जान की बाजी लगा दूंगा।'' पीएम मोदी ने कहा कि, कल मुंबई में इंडी अलायंस की रैली थी। चुनाव घोषित होने के बाद इंडी अलायंस की ये पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी। उस रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया और उनके घोषणा पत्र का ऐलान है कि मेरी (इंडी अलायंस की) लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है, हर बेटी शक्ति का रूप है। मैं इनको शक्ति के रूप में पूजता हूं और मैं इन शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है। दरअसल, पीएम मोदी का हमला कांग्रेस के लोकसभा सांसद और विपक्ष के संभावित पीएम उम्मीदवार राहुल गाँधी पर था। राहुल ने मुंबई कि रैली में कहा था 'हिन्दू धर्म में एक शब्द है शक्ति, हमारी लड़ाई उसी शक्ति के खिलाफ है।'
List of those who have fought Shakti before:
— Sanjeev Sanyal (@sanjeevsanyal) March 17, 2024
Shumbha
Nishumbha
Raktabeeja
Chanda
Munda
Mahishasura
and....... https://t.co/XwONiL3i2J
इस बयान को लेकर राहुल गांधी की काफी आलोचना हो रही है। दरअसल, हिन्दू धर्म में शक्ति, माँ दुर्गा और उनके सभी माता स्वरुप रूपों को कहा जाता है, नवरात्री के पर्व को भी शक्ति का पर्व कहा जाता है। दुर्गा पूजा को शक्ति पूजा कहा जाता है। ऐसे में राहुल गांधी का बयान हिन्दू समुदाय की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बताया जा रहा है। उन्होंने कहा भी ऐसा ही है, की हिन्दू धर्म में एक शब्द है शक्ति, अब किसी भी हिन्दू व्यक्ति से यदि शक्ति का धार्मिक मतलब पुछा जाएगा, तो वो मातृशक्ति, या माँ दुर्गा का ही नाम लेगा। यदि राहुल कहते कि, हिंदी में एक शब्द है शक्ति, तो भी उसका मतलब अलग निकला जा सकता था, लेकिन उन्होंने हिन्दू धर्म कहा है, जिसपर बवाल मचा हुआ है।
शराब घोटाले में गिरफ़्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कविता, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
कोलकाता में गिरी 5 मंजिला बिल्डिंग, CM ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का ऐलान