शनिवार को महामारी का संक्रमण के एक दिन में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. राज्य में 24 घंटे में 482 नये मामले सामने आये. अब प्रदेश में संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 12 216 हो गई. नये केस में सीमा सुरक्षा बल के 46 जवान भी सम्मिलित हैं. इस बीच पंजाब में कोरोना टेस्ट में भी कमी देखने को मिल रही है. बीते चार दिनों में हर 10 लाख की जनसंख्या पर हो रहे, टेस्ट में पंजाब नीचे जा चुका है. हरियाणा, केरल और कर्नाटक ने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है. पंजाब अब आठवे नंबर पर काबिज है.
भारत में पहली बार यहां पर मास्क में हुई परेड
18 जुलाई तक पंजाब 5 वे नंबर पर था. यहां हर दस लाख लोगों पर 14881 परीक्षण हो रहे थे. इस सूची में दिल्ली सबसे ऊपर थी. यहां हर 10 लाख लोगों पर 39939 परीक्षण हो रहे हैं. इसके बाद तमिलनाडु (24,730), आन्ध्र प्रदेश (24,700) और राजस्थान में हर 10 लाख लोगों पर 15,361 परीक्षण हो रहे हैं.
'देश को लूटने वाले ही सब्सिडी को मुनाफा बता सकते हैं', राहुल पर पियूष गोयल का पलटवार
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 19 जुलाई तक पंजाब में प्रति मिलियन 15,214, हरियाणा (15,193), केरल (15,070) और कर्नाटक (15,026) से अच्छा था. 20 जुलाई को हरियाणा और कर्नाटक ने पीछे छोड़ दिया था. पंजाब में 10 अप्रैल तक केवल 71 टेस्ट हो रहे थे. 22 जुलाई को ये 16162 पर पहुंच गया. प्रदेश के 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज में इन दिनों प्रतिदिन 3 हज़ार सैंपल परीक्षण क्षमता है. इस माह के आखिर तक परीक्षण के 4 और सेंटर खुलने वाले हैं. जहां प्रतिदिन शुरू में 250 टेस्ट होंगे, जिससे जल्द कोरोना मरीज सामने आएंगे.
'मेड इन इंडिया' होगा iPhone 11, गिर सकती हैं कीमतें
इस राज्य में सम्पूर्ण लॉकडाउन की नहीं है संभावना
कोरोना पर चौंकाने वाला खुलासा, कान में भी हो सकता है संक्रमण