एक तरह देश में शॉर्ट्स पहचाना महिलाओं के लिए मुसीबत बन जाता हैं. उन्हें लोगों की न जाने क्या-क्या सुननी पड़ती हैं पर आपको जानकर हैरानी होगी भारत में एक जगह ऐसी भी जहाँ महिलाएंगे ब्लाउज नहीं पहनती हैं. भारत जैसे देश में ऐसी बात सुनना अतिश्योक्ति है पर सच में भारत में एक ऐसी जगह है. जहाँ महिलाएं बिना ब्लाउज़ पहने रहती हैं. सुनकर आपको अजीबोगरीब लग सकता है.
दरअसल छत्तीसगढ ने गांव में ऐसी प्रथा है कि वहां की महिलाएं बिना ब्लाउज के साड़ियां पहनती हैं. आदिवासियों का यह गांव काफी प्राचीन है और यहाँ की जनजाति अपनी परंपरा को बड़ी श्रद्धा से निभाते हैं. यहां की महिलाओं का कहना है कि उनके गांव में लोग यह परंपरा सदियों निभाते आ रहा हैं और हमें भी इससे कोई परेशानी हैं. यहाँ की महिलाएं बिना ब्लाउज के साड़ी पहनती है. यहाँ के लोगों का मानना है कि वो यह प्रथा लगभग एक हजार से अधिक वर्षो से निभाते आ रहे हैं. वहीँ यहाँ की महिलाओं का मानना है कि उनके लिए काफी आरामदायक है उन्हें काम करने में कोई परेशानी नहीं आती है. हालाँकि की कुमारी लड़कियां ब्लाउज ही पहनती हैं पर यहाँ के कुछ लोग इसका विरोध भी करते हैं.
मुखाग्नि में शव की खोपड़ी पर क्यों दी जाती चोट
जब शादी में दूल्हा ने सबके सामने दुल्हन के साथ किया ये काम
एक कीड़ा निगल गया दुनिया की सबसे उम्रदराज मकड़ी को