आजकल बालों को कलर करने का ट्रेंड काफी चल रहा है। हर कोई अपने बालों को नेचुरल कलर से हटा कर उस पर नकली कलर लगा लेता जिससे उनके लुक में चार चाँद लग जाते हैं। जिसे भी हेयर कलरिंग का शौक होता है वो इसे करवाता ही है। कुछ समय पहले ही Starbucks Unicorn Frappucino से प्रेरित होकर एक टीम ने ऐसी ही कुछ बेहतरीन हेयर कलरिंग की थी जिससे इंटरनेट पर बस चल रहा था।
Winnipeg में स्थित हेयर स्टाइलिस्ट Kelly Woodford ने अपने सैलून में रेनबो कलरिंग क्लासेस लगवाई थी जिसमे वो अलग अलग तरह से हेयर कलर करते थे और लोगों को ट्रेनिंग भी देते थे। इसके बाद उन्होंने एक पिज़्ज़ा हेयर कट बनाया जो बहुत ही ज्यादा फेमस हुआ तो लोगों को ये पसंद भी आया। केली आजकल खाने पिने की चीज़ों से प्रेरित होकर काफी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं जिससे बालों को एक लग ही लुक मिलता है। आइये आपको भी दिखा देते हैं ये हेयर स्टाइल।
Video : कुछ ऐसे होते है हमारे पड़ोसी