बुढ़ापा लोगों को घरों में कैद कर देता है या फिर अकेलपन की दुनिया में उन्होंने जीना पड़ता है क्यूंकि इस उम्र में उनसे बात करने के लिए कोई नहीं होता है. दोस्त-यार उनके बुजुर्ग हो गए होते हैं तो परिजनों के लिए बोझ लगते हैं. पर हो जब इन बुर्जुग लोगों को एक साथ किसी एक जगह पर मिलेंगे का मौका मिले. अब शायद आप किसी वृद्धाश्रम के बारे में सोचेंगे पर हम किसी वृद्धाश्रम की बात नहीं कर रहे बल्कि हम बाप कर रहे हैं बुजुर्गों के स्कूल के बारे में जहाँ वो बच्चों की तरह यूनिफार्म और बस्ता टांगकर पाना मन बहलाने के लिए स्कूल जाते हैं.
दरअसल थाइलैंड के आयुथया प्रांत में एक ऐसा स्कूल है जहाँ पर बुजुर्ग सुर्ख लाल और सफेद रंग की यूनिफॉर्म में पहनकर बच्चों की तरह स्कूल बस से स्कूल में पढ़ने जाते हैं. असल यहाँ इन बुजुर्गों को पढ़ाया नहीं जाता बल्कि उनके अकेलेपन को दूर करने के लिए यह स्कूल शुरू किया गया है. ये बुजुर्ग स्कूल जाने को लेकर बेहद ही उत्साहित रहते हैं. तभी तो अपनी स्कूल यूनीफॉर्म समेत हर एक चीज का खास ख्याल रखते हैं. वे कहते हैं अगर कभी वे स्कूल नहीं जा पाते, तो उन्हें बहुत खराब महसूस होता है.
यहाँ भूतनी के डर से मर्द पहन रहे हैं औरतों के कपड़े
अलग-अलग तरह के बीज दूर करते हैं सेहत से जुड़ी कई समस्याएं
सोनम कपूर के ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों की ग्रैंड मस्ती,देखें वीडियो