चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक में छठ पूजा के लिए नहर जा रहे लोगों से भरे एक ऑटो में अचानक धमाका हो गया, जिससे ऑटो चालक सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के वक्त बिहार के रहने वाले इस परिवार के सात लोग ऑटो में सवार होकर छठ पूजा के लिए नहर की ओर जा रहे थे। तभी बाहर से एक जलता हुआ रॉकेट आकर ऑटो में गिरा। ऑटो में एक थैली में गंधक और पोटाश रखा था, जिसके संपर्क में रॉकेट के आते ही धमाका हो गया। इस धमाके की वजह से ऑटो में बैठे रोनम, आशीष, रवि, निभा, दीपक, सचिन, कार्तिक और सीता बुरी तरह झुलस गए। राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस प्रशासन ने भी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पीड़ित नवल किशोर ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ छठ पूजा के लिए नहर पर जा रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो दिल्ली बाइपास के पास पहुंचा, बाहर से जलता हुआ रॉकेट ऑटो के अंदर गिर गया और वहां रखा गंधक पोटाश विस्फोट कर गया, जिससे सभी घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे बिहार के निवासी हैं और छठ पूजा के लिए यहां इकट्ठा हुए थे।
CM सुक्खू के लिए समोसे-केक आए, स्टाफ ने कैसे खाए? हिमाचल CID करेगी जांच
क्या AMU सिर्फ मुस्लिम संस्थान है? आज रिटायरमेंट के दिन अंतिम फैसला सुनाएंगे CJI चंद्रचूड़
कनाडा के PM पर एलन मस्क का बड़ा दावा, बोले- अगले चुनाव में ट्रुडो की..