आखिर क्यों युवराज का अखबारों में उड़ा था मज़ाक, जानें पूरी बात

आखिर क्यों युवराज का अखबारों में उड़ा था मज़ाक, जानें पूरी बात
Share:

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रह चुके युवराज सिंह को देश के चुस्त फील्डरों में भी शुमार किया जाता है. यह बात कम ही लोग जानते हैं कि एक बार युवराज सिंह की खराब फील्डिंग की चर्चा अखबार में भी हो चुकी है. उन्होंने इतनी खराब फील्डिंग की थी कि अखबार में 'गेटवे ऑफ इंडिया' लिखकर उनका मजाक बनाया गया था. इसके बाद पिता योगराज सिंह ने युवी की फील्डिंग सुधारी. युवी ने इंस्टाग्राम पर अपने साथी खिलाड़ी रह चुके मोहम्मद कैफ के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने यह मजेदार किस्सा भी शेयर किया.

युवराज ने कहा, 'मैं काफी तेज था, लेकिन फील्डिंग का आइडिया नहीं था. मेरे अपने पहले रणजी मैच में मैं 15-16 साल का था और मैंने खराब फील्डिंग की. अगले दिन अखबार में आर्टिकल आया, जिसमें लिखा था 'गेटवे ऑफ इंडिया'.' उन्होंने कहा, 'मेरे पिताजी ने यह पढ़ा और कहा कि अब मैं देखता हूं कि तू कैसे फील्डिंग नहीं सुधारता. वहां से मैं बेहतर होता चला गया.'

इस चैट के दौरान युवराज सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग में महंगे बिकने से होने वाले नुकसान के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'दबाव का कारण मोटी रकम होती है. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह खिलाड़ी को बदल देती है. आप जब सफलता की सीढ़ी चढ़ लेते हो तो लोग आपको नीचे खींचने लगते हैं.' उन्होंने कहा, 'प्वॉइंट यह है कि दबाव रहता है क्योंकि जब आप आउट हो जाते हैं, अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो लोग कहने लगते हैं कि इसको इतना पैसा मिला और यह अच्छा नहीं कर रहा है. नेगेटिव खबरें ज्यादा बिकती हैं और यह आपको प्रभावित करती हैं. सारे युवाओं को मेरी सलाह है कि टीवी और अखबारों से दूर रहें.'

लॉक डाउन में कोहली ने शुरू किया 'ट्रिम एट होम' चैलेंज, पीटरसन बोले- सफ़ेद हैं क्या ?

अज़हरुद्दीन की तरह सलीम मलिक को भी मिले मौका, मैच फिक्सिंग पर बोले इंज़माम

वायने रूनी को सताया डर कही उनका रिकॉर्ड न तोड़ दे यह प्लेयर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -