सागर/ब्यूरो। सागर रेलव स्टेशन पर 20 दिन का बच्चा मिलने से हड़कंप मच गया। मासूम को किसी ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 के बाहर बिना कपड़ों के छोड़कर चला गया था। दूधमुंहे के रोने की आवाज सुनकर यात्रियों ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी।
मासूम फिलहाल स्वस्थ है। पुलिस बच्चे की मां को खोजने के लिए रेलवे स्टेशन और आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने में जुट गई है। दरअसल मंगलवार सुबह-सुबह सागर रेलव स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म से बाहर निकल रहे यात्रियों को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। यात्री फौरन उस स्थान पर पहुंचे यात्रियों ने देखा कि बिना कपड़ों के एक बच्चा रेलवे प्लेटफार्म के बाहर पड़ा हुआ है।
यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। आरपीएफ ने चाइल्डलाइन को सूचना देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी को जानकारी दी। जीआरपी थाना प्रभारी सूचना मिलने पर तत्काल अपने स्टाफ के साथ वहां पहुंचे। बच्चे को तुरंत चाइल्ड लाइन की मदद से एम्बुलेंस से सागर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे स्वस्थ बताया।
सारागढ़ी युद्ध के 125 साल पूरे, जानिए इस दिन का इतिहास
डीप नेक और थाई स्लिट ड्रेस में बियॉन्से ने दिखाई अपनी सेक्सी अदाएं