जम्मू: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में चल रहे सियासी घमासान का आतंकी संगठन लाभ उठाने में लगे हुए है। बीते कुछ दिन से सीमा पार बने आतंकियों के लांचिंग पैड पर गतिविधियां अचानक से बढ़ने की खबर हाथ आई है। बड़ी तादाद में आतंकी लांचिंग पैड पर घुसपैठ के करने के लिए पहुंच गए। खुफिया एजेंसियों ने इसे लेकर एलओसी पर अलर्ट रहने की बात भी कही है।
जहां इस बात का पता चला है कि पिछले एक सप्ताह में कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के माछिल एवं केरन सेक्टर के उस पार पीओके में 120 आतंकी आ चुके है। ख़बरों की माने तो दुधनियाल और अथमुगाम लांचिंग पैड पर लश्कर ए ताइबा, जैश ए मोहम्मद और अल बद्र के 45 आतंकी मौजूद हैं।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार इसी तरह गुरेज सेक्टर में लोसर कांप्लेक्स, सोनर और सरदारी जैसे लांचिंग पैड पर POK में 30 आतंकी छुपे हुए है । यह आतंकी नौशेरा नार, गोविंद नाल, परीबल जंगल आदि से घुसपैठ करने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। वहीं माछिल सेक्टर में उस पार 48 आतंकियों का पुख्ता इनपुट है। यह आतंकी सरदारी, केल और तेजिन लाचिंग पैड पर हैं। यह आतंकी कुपवाड़ा के रिंग पेन और कुमकरी गली से घुसपैठ करने में कामयाब हो सकते है।
‘द कपिल शर्मा शो’ की जगह शुरू होने जा रहा है ये नया कॉमेडी शो, सामने आया प्रोमो
'क़ुतुब मीनार से हटाई जाएं गणेश प्रतिमाएं..',जानिए NMA ने ASI को क्यों लिखा ये पत्र ?
जम्मू कश्मीर: सेना की गोलीबारी में दो नागरिक घायल, महबूबा मुफ़्ती ने सरकार पर उठाए सवाल