भारत में खेले जाने वाले विश्व कप 2023 का एंथम सॉन्ग रिलीज़ किया जा चुका है बता दें कि फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार था. विश्व कप 2023 के आयोजकों ने इस मेगा टूर्नामेंट का थीम सॉन्ग लॉन्च भी किया जा चुका है इसके बोल दिल जश्न बोले (Dil Jashn Bole) है.
इस एंथम सॉन्ग को संगीतकार प्रीतम ने तैयार कर लिया गया है. 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में यह मेगा इवेंट आयोजित किया जाने वाला है इसमें 10 टीमें भाग ले रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित रणवीर सिंह और प्रतिष्ठित बॉलीवुड संगीतकार प्रीतम के सहयोग से बनाया गया यह एंथम प्रशंसकों को अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट वर्ल्ड कप की यात्रा पर ले जाता है.
एक्टर रणवीर सिंह लॉन्चिंग में आये नजर: ICC ने आज इस एंथम सॉन्ग को रिलीज भी किया जा चुका है. ICC ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इसका विडियो भी साझा कर दिया है. इस सॉन्ग में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रणवीर सिंह और बॉलीवुड सिंगर प्रीतम धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे है. साथ यह एंथम सॉन्ग क्रिकेट प्रेमियों को भी पसंद भी आने लगा है.
विश्व कप का एंथम सॉन्ग हाइलाइट्स: ICC द्वारा शेयर किये गए इस विडियो में एक्टर रणवीर सिंह ब्लू शर्ट, मैरून रंग की ब्लेजर और मैचिंग हैट पहने हुए दिखाई दे रहे है. इस विडियो में विश्व कप में भाग लेने वाले सभी 10 देशों की जर्सी पहने फैंस दिखाई दे रहे है.
धनश्री वर्मा भी आई नजर: खबरों का कहना है कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) भी इस एंथम सॉन्ग में दिखाई दे रही है. धनश्री रणवीर सिंह के साथ डांस करते हुए धमाल मचा रही है. इस सॉन्ग पर क्रिकेट फैंस कई ट्वीट्स साझा कर रहे है. हालांकि चहल को वनडे वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया है लेकिन उनकी पत्नी को इस एंथम सॉन्ग में अवसर भी मिल गया है.
DIL JASHN BOLE! #CWC23
ICC (@ICC) September 20, 2023
Official Anthem arriving now on platform 2023
Board the One Day Xpress and join the greatest cricket Jashn ever!
Credits:
Music - Pritam
Lyrics - Shloke Lal, Saaveri Verma
Singers - Pritam, Nakash Aziz, Sreerama Chandra, Amit Mishra, Jonita… pic.twitter.com/09AK5B8STG
एंथम सॉन्ग के बोल कुछ इस प्रकार है: 'दम से और जोश से खिलाड़ी भिड़ेंगें, देखो चमके और फिर खेल खतरनाक लड़ेंगे, अपनी टीम की जर्सी पहनकर रेडी रहना सभी होगा एक दिन में गाना बजाना रोना हंसना सभी। वनडे चमत्कार भी है, वनडे में टकरार भी है हर किसी की धड़कने भी बोले दिन जश्न-जश्न बोले'
5 अक्टूबर से हो रहा आगाज: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के मध्य खेला जाने वाला है. इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को करेगा. एक बार फिर भारत की निगाहें विश्व कप ख़िताब जीतने पर होने वाली है.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
3. शुभमन गिल
4. विराट कोहली
5. श्रेयस अय्यर
6. ईशान किशन
7. केएल राहुल
8. सूर्यकुमार यादव
9. रवींद्र जडेजा
10. अक्षर पटेल
11. शार्दुल ठाकुर
12. जसप्रीत बुमराह
13. मोहम्मद शमी
14. मोहम्मद सिराज
15. कुलदीप यादव
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया-भारत सीरीज: वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमें अपनी तैयारियों में जुट गयी है लेकिन भारत इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक सीरीज खेलने जा रहा है जो 22 सितंबर से शुरू होने वाली है. दोनों टीमों के मध्य तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज मोहाली में खेली जाने वाली है. पहले दो मैचों के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है.
Hangzhou Asian Games: चीन की नई चाल ! भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री पर लगाई रोक
'ऑस्ट्रेलिया को अतिरिक्त फायदा..', कंगारू टीम से मुकाबले के पहले ज़हीर खान ने कही बड़ी बात
ODI वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर