बिग बॉस के घर में फिनाले से पहले होगा सबसे बड़ा उलटफेर, आखिर किस पर गिरेगी गाज

बिग बॉस के घर में फिनाले से पहले होगा सबसे बड़ा उलटफेर, आखिर किस पर गिरेगी गाज
Share:

‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में अब ज्यादा समय नहीं बचा है एवं नॉमिनेशन, एविक्शन का डर लोगों के मध्य बहुत ही साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है. इस सप्ताह 3 कंटेस्टेंट्स – चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल – को घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है. इतना ही नहीं नॉमिनेशन का यह निर्णय एक टास्क के समय में हुआ, इसमें तीनों ने गेम के रूल्स को तोड़ दिया था, जिसके कारण से उन्हें नॉमिनेशन में जाना पड़ गया. खबरों का कहना है कि फिनाले वीक तक घर में केवल 5 या 6 लोग ही रहने वाले है. इस सप्ताह डबल एलिमिनेशन की योजना भी बना सकते है, इसमें एक कंटेस्टेंट को मिड वीक और दूसरे को वीकेंड के वार से बाहर कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं इसकी वजह से फिनाले के लिए रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा.

कौन है सबसे ज्यादा खतरें में: खबरों का कहना है कि नॉमिनेशन में आए कंटेस्टेंट में श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे पर सबसे अधिक खतरा बना हुआ है. वहीं, रजत दलाल को लोगों का हमेशा से ही समर्थन मिला है. इतना ही नहीं एल्विश यादव की फैन आर्मी भी रजत को बचाने में लगी हुई है. वहीँ ये कहा जा रहा है कि ऐसे में रजत का घर में बने रहना लगभग पक्का माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जैसे-जैसे फिनाले और भी करीब आ चुका है, घर के माहौल में टेंशन का तापमान और भी ज्यादा तेजी से बढ़ सकता है. इस बार का डबल एविक्शन घरवालों के लिए बहुत ही ज्यादा दर्दनाक और खतरनाक भी हो सकता है. अब इस बात का भी देखना होगा कि फिनाले की रेस में कौन-कौन अपना स्थान यहां बना कर रख सकता है.

कब होगा ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले?; खबरों का कहना है कि ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले अब ज्यादा दिन नहीं बचे हुए है , इस शो के फिनाले की तारीख 19 जनवरी की बताई जा रही है, पर  इस शो के मेकर्स की ओर से अभी इस पर कोई भी अधिकारीरक घोषणा नहीं की गई. इतना ही नहीं फैंस और लोगों को अब इंतजार है कि क्या फिनाले इसी दिन होगा या डेट को लेकर भी कई तरह के परिवर्तन देखने के लिए मिल सकते है.

18 लोगों ने ली थी एंट्री: खबरों का कहना है कि इस बार शो में 18 लोगों ने भाग लिया था, और सभी ने अपने-अपने ढंग से गेम को आगे बढ़ाया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन की ट्रॉफी आखिर कौन जीत सकता है और कौन है वो जिसके हाथ से ये मौका निकल जाएगा. 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -