इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
Share:

नई दिल्ली: इस वर्ष मॉनसून तय वक़्त से पहले ही देशभर में सक्रीय हो गया है. हालांकि, इसके बाद भी कई प्रदेश वर्षा के लिए तरस रहे हैं तो कई प्रदेश तेज वर्षा से बेहाल हैं. इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने कई प्रदेशों में भारी वर्षा के चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही यहां के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. 

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम व मेघालय में 4 जून तक के लिए, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर,  मिजोरम एवं त्रिपुरा में 05 जुलाई तक के लिए, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र एवं तटीय कर्नाटक में 06 जुलाई तक के लिए बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त 05 एवं 06 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक वर्षा होने का अनुमान है. यहां के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

बता दें कि IMD मौसमी गतिविधियों के बारे में रंग के आधार पर अलर्ट जारी करता है. रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है जब मौसम की वजह से भारी नुकसान होने के संकेत होते हैं. इस के चलते निश्चित रूप से परिवहन एवं बिजली आपूर्ति बाधित होती है. रेड अलर्ट के चलते जान का खतरा भी हो सकता है. वहीं, ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम खराब होने वाला है. ऐसे में जरा सी भी लापरवाही समस्या खड़ी कर सकती है. ये तब जारी किया जाता है जब बहुत खराब मौसम की आशंका होती है, जिससे परिवहन, रेल, सड़क एवं हवाई मार्ग में व्यवधान हो सकता है. ऑरेंज रंग तैयार रहने का संकेत देता है. 

कांग्रेस नेताओं ने किसान की जमीन पर कर लिया कब्जा, अन्नदाता ने कीटनाशक खाकर दी जान, तेलंगाना की घटना

राहुल गांधी के हिन्दू हिंसक वाले बयान पर अब तमिलनाडु भाजपा भी भड़की, अन्नामलाई ने साधा निशाना

'पहले हिन्दू आतंकवाद, अब हिन्दू हिंसक, क्या आपका यही चरित्र..', राहुल गांधी के बयान पर भड़के पीएम मोदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -