नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद साकेत गोखले पर आरोप है कि उन्होंने अपनी मां की बीमारी का कारण बताते हुए एक अपार्टमेंट में होने वाले माता के जागरण कार्यक्रम को रुकवा दिया, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। यह जागरण हर साल होता था, लेकिन इस बार सांसद ने पुलिस भेजकर इसे रुकवा दिया।
Delhi: TMC MP Saket Gokhale reportedly halted the annual Mata Jagran at Sindhu Gomti Apartment on Vishambar Das Marg, citing his mother's illness. Organizers allege he is preventing the event, sparking anger among residents pic.twitter.com/GSmuKf7OND
— IANS (@ians_india) November 9, 2024
सामने आए वीडियो में सोसाइटी के लोग यह कहते दिखे कि साकेत गोखले ने दिल्ली के सिंधु गोमती अपार्टमेंट में होने वाले इस वार्षिक जागरण को बंद करवा दिया। एक निवासी ने बताया कि सांसद ने पंडाल में आकर कहा कि उनकी मां को दिल की बीमारी है और इतनी तेज आवाज बर्दाश्त नहीं कर सकतीं, इसलिए कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। स्थानीय निवासियों ने यह भी कहा कि वे कम आवाज में कार्यक्रम जारी रखने को तैयार थे, लेकिन सांसद ने पुलिस को बुलाकर कार्यक्रम रुकवा दिया। उस समय बच्चे, महिलाएं, और बुजुर्ग कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि यदि सांसद को कोई समस्या थी, तो वे तैयारी के समय ही बोल देते, तो कम से कम दुसरा रास्ता निकला जाता, लेकिन अब जागरण की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं और वे अब रोक लगा रहे हैं।
इस मामले को लेकर श्रद्धालु पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के पास भी गए। गुप्ता ने कहा कि यहां पिछले 25 सालों से जागरण होता आ रहा है और यह पहली बार है जब किसी ने इसे रुकवाया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सनातन धर्म के विरोधियों का असली चेहरा सामने आ गया है।
वक्फ मामले में बैकफुट पर आई कांग्रेस सरकार, किसानों को नोटिस भेजने वाले अधिकारी घिरे
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मुस्लिमों को आरक्षण, SC-ST-OBC को क्यों नहीं? सीएम योगी का सवाल