सांई के ये 11 वचन जो हर लेते हैं सारी समस्या

सांई के ये 11 वचन जो हर लेते हैं सारी समस्या
Share:

हिन्दू धर्म में सभी लोग यह भली भांति जानते हैं की सांई बाबा का दिन गुरूवार का दिन है और इसी दिन सांई बाबा की आराधना की जाती है लोग इसी दिन सांई बाबा का उपवास रखकर उन्हे प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। वास्तव में देखा जाए तो सांई बाबा का उद्देश्य ही यही था की वह लोगों की जीवन का सारा दुख को हर लें। और इसी के चलते लोग उनकी सच्चे मन से आराधना करते हैं। आज हम आपको सांई बाबा से जुड़े वो 11 वचन बताने जा रहे हैं जो व्यक्ति के जीवन से सारे दुख को हर लेती है तो चलिए क्या है वो 11 वचन के अर्थ।

1.जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा
साईं बाबा ने शिरडी में निवास किया था इसलिए साईं के अनुसार शिरडी में प्रवेश करने मात्र से भक्तों की सभी पेरशानियां हल हो जाती हैं।

2.चढ़े समाधि की सीढ़ी पर, पैर तले दुख की पीढ़ी पर
साईं बाबा कहते हैं कि अगर भक्तों में श्रद्धा और सब्र है तो साईं मंदिर में उनकी समाधि की सीढ़ी चढ़ने से ही भक्त के दुख दूर हो जाते हैं।

3.त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौड़ा आऊंगा
साईं बाबा अपने भक्तों पर हमेशा कृपा रखते हैं। अपने इस वचन में वो कहते हैं कि अगर मेरा भक्त मुसीबत में होगा तो मैं भले ही शरीर में न रहूं, लेकिन भक्त की मदद के लिए दौड़ा-दौड़ा चला जाउंगा।

4. मन में रखना दृढ़ विश्वास, करे समाधि पूरी आस
साईं बाबा ने जीवन में श्रद्धा का बड़ा महत्व बताया है। साईं बाबा कहते हैं कि भक्तों को मन में पूरा विश्वास रखना चाहिए समाधि पर आने पर उनकी हर मुराद पूरी होगी।

5.मुझे सदा जीवित ही जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो
इस वचन में साईं बाबा कहते हैं कि मुझे हमेशा जीवित ही समझना।

6.मेरी शरण आ खाली जाए, हो तो कोई मुझे बताए
साईं बाबा कहते हैं जो भी मेरी शरण में आया है उसकी मैं हर मनोकामना पूरी करता हूं।

7.जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन का
साईं बाबा कहते हैं कि जिस इंसान का जैसा भाव होता है उसे मैं वैसा ही दिखता हूं।

8.भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
इस वचन में साईं बाबा कहते हैं कि अगर भक्त श्रद्धा भक्ति से मेरे पास आएंगे तो उनकी मदद मैं जरूर करूंगा।

9.आ सहायता लो भरपूर, जो मांगा वो नहीं है दूर
जो भक्त श्रद्धा भाव से मुझसे मदद की उम्मीद करेगा मैं उसकी मनचाही मुराद जरूर पूरी करूंगा।

10.मुझमें लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
जो भक्त तन, मन, वचन से मुझ में लीन रहता है, उस भक्त के लिए मैं हमेशा ऋणी रहता हूं।

11.धन्य धन्य व भक्त अनन्य , मेरी शरण तज जिसे न अन्य
साईं बाबा कहते हैं कि मेरे वो भक्त धन्य हैं जो अनन्य भाव से भक्ति में लीन हैं।

 

इस तरह सांप का दिखाई देना आपको धनलाभ दिला सकता है

5 अक्टूबर के दिन इन राशि वालो को नहीं करना चाहिए ऐसा काम

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज से ही करें ये शुभ कार्य

जानिये R से शुरू होने वाले नाम का महत्व

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -