यदि आप कोई ऐसी कार खरीदेने का मन बना चुके है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ हो और माइलेज भी अच्छा दे तो आज हम आपके लिए ऐसी ही कारों की सूचना लेकर लाए हैं. इन कारों की कीमत भी बहुत कम है.
Renault Kwid के 1.0 RXL AMT वैरिएंट में 999 cc का इंजन है, जो 67 bhp मैक्सिमम पावर और 91 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कार में एयर कंडीशनर, सिंगल DIN म्यूजिक सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स भी दिए जा रहे है. हम बता दें कि Renault Kwid 20km से अधिक तक का माइलेज देती है. ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जिसका मूल्य तकारीबन 5 लाख रुपये हैं. कंपनी की ओर से अभी इस पर ऑफर भी मिल रहा है.
Maruti S-Presso में 1.0 लीटर का इंजन है, जो 67 bhp मैक्सिमम पावर और 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कार का Vxi AMT वैरिएंट 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ मिल रहा है. इतना ही नहीं मारुति की यह कार भी 20 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक तक का माइलेज दे सकती है. AMT वैरियंट की कीमत भी तकरीबन 5 लाख रुपये है. इस पर कंपनी ऑफर प्रदान किया जा रहा है.
Datsun Redi-Go T(O) 1.0 AMT वैरिएंट में 1.0 लीटर का इंजन दिया जा रहा है, जो 67 bhp मैक्सिमम पावर और 91 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर करने का काम करता है. कार में एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री और वॉयस रिकॉग्नाइजेशन जैसे फीचर्स भी दिए जा रहा है. जिसमे 8 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जा रहा है. यह एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है. जिसका मूल्य तकरीबन 5 लाख रुपये हैं. यह भी करीब 20km माइलेज देती है.
Venue से लेकर Hyundai Creta तक बीते माह बेस ज्यादा बेचीं गई ये कारें
जल्द ही टॉप कार की लिस्ट में शामिल हो सकती है मारुति की ये कार