केवल तुलसीदास जी ने बताई थी स्त्रियों से जुडी यह चौकाने वाली 3 बातें

केवल तुलसीदास जी ने बताई थी स्त्रियों से जुडी यह चौकाने वाली 3 बातें
Share:

दुनियाभर में स्त्रियों से जुडी कई बातें हैं जो पुरुष नहीं जानते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो 3 बातें स्त्रियों के बारे में जो तुलसीदास के अलावा किसी ने नहीं बताई है. जी हाँ,  आज हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं और हमें यकीन है उन बातों को जानने के बाद आप यकीन नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं.

1. धीरज धर्म मित्र अरुनारी. आपद काल परखिए चारी. 
इसका मतलब है कि तुलसीदास का कहना था कि समय खराब होने पर धीरज, मित्र, धर्म और नारी की परीक्षा होती है. और अच्छे समय में तो सब साथ देते है परन्तु बुरे समय में कोई साथ नहीं देता है. इसलिए उस वक्त नारी यानि कि स्त्री की भी परीक्षा होती है.  


2. जननी जानहिं पर नारी. तिन्ह के मन सुभ सदन तुम्हारे.
इसका आशय यह है कि तुलसीदास का कहना था कि जो पुरूष आपकी पत्नी को छोड़कर औरों को अपनी माँ-बहन समझता है उसके मन में ईस्वर स्वंम वास करते हैं.


3. तुलसी देखि सुबेषु भूलहिं मूढ़ न चतुर नर. सूंदर केकिहि पेखु बचन सुधा मन असन अहि. 
इसका मतलब है कि तुलसीदास का कहना था कि सुंदरता देखकर बुद्धिमान से बुदिमान व्यक्ति भी मुर्ख बन जाता है. और इसका अर्थ है सुंदरता के पीछे कभी नहीं भागना चाहिए. जैसे की मोर सुन्दर है लेकिन वह आखिर सांप को ही खता है.

इस तरह की बातें केवल तुलसीदास जी ने बताई थी और उनके अलावा किसी ने इन बातों का जिक्र नहीं किया है.

क्या कहता है आपका राशिफल, जानिए यहाँ?

आज से ही शुरू कर दें श्री विन्ध्येश्वरी चालीसा का पाठ, दूर होंगे सारे दुःख

बहुत सुंदर राजकुमारी थी कुबड़ी मंथरा, एक शरबत ने छीन लिया था रूप

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -