शारदीय नवरात्रि से मन में उमंग तथा उल्लास की वृद्धि होती है. दुनिया में सारी शक्ति नारी या स्त्री स्वरूप के पास ही है इसलिए नवरात्रि में देवी की आराधना ही की जाती है तथा देवी शक्ति का एक स्वरूप कहलाती है, इसलिए इसे शक्ति नवरात्रि भी कहा जाता है. नवरात्रि के 9 दिनों में देवी के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिसे नवदुर्गा का स्वरूप कहा जाता है. इस बार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से आरंभ होने जा रही है तथा समापन 24 अक्टूबर को होगा और 10वें दिन दशहरा मनाया जाता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में दुर्गा जी को प्रसन्न करने का विशेष उपाय बताया गया है. मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि में इन उपायों को करने से मनुष्य पाप रहित हो जाता है तथा जीवन की सारी परेशानियां समाप्त हो जाती है. वही नवरात्रि के चलते भारतीय संस्कृति में विभिन्न रंगों के कपड़े पहने जाते हैं तथा प्रतिदिन दिन के लिए एक विशिष्ट रंग का चयन किया जाता है, जो मां दुर्गा के नौ रूपों के साथ जुड़ा होता है. यह रंग आमतौर पर 9 दिनों के चलते विभिन्न रूपों के आधार पर होता है. आइये आपको बताते है कि आपको 9 दिन किस रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
पहला दिन (प्रतिपदा): शैलपुत्री रूप- हरा और लाल रंग
दूसरा दिन (द्वितीया): ब्रह्मचारिणी रूप- सफेद रंग
तीसरा दिन (तृतीया): चंद्रघंटा रूप- पीला रंग
चौथा दिन (चतुर्थी): कूष्मांडा रूप- स्काय ब्लू रंग
पांचवा दिन (पंचमी): स्कंदमाता रूप- ग्रे (सिल्वर ग्रे) रंग
छठा दिन (षष्ठी): कात्यायनी रूप- ऑरेज रंग
सातवां दिन (सप्तमी): कालरात्रि रूप- काला रंग
आठवां दिन (अष्टमी): महागौरी रूप- पिंक रंग
नौवां दिन (नवमी): सिद्धिदात्री रूप- पर्पल या डार्क ब्लू रंग
हालांकि, आप ऐसा करें ये आवश्यक नहीं. आप अपनी सुविधा अनुसार, इन रंगों के कपड़े पहनकर भक्ति भाव से माता रानी की पूजा कर सकते हैं.
इस वर्ष इन 3 राशियों पर होगी माता रानी की असीम कृपा... धन से लेकर पदोन्नति का होगा लाभ