किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
टेलीविजन : बेतार रहित तरंगों के माध्यम से संचारित चित्रों को दिखाने वाला उपकरण
टेली प्रिंटर : दूर स्थानों से भेजे गये संदेश को भेजने, प्राप्त करने और प्रिंट करने वाला संचार उपकरण
थर्मामीटर : तापमान मापक उपकरण
थर्मोस्कोप : तापमान परिवर्तन मापक उपकरण
थर्मोस्टेट : स्थिर ताप मापन हेतु ऑटोमेटिक डिवाइस
वर्नियर : इंच के 1/10वें भाग अथवा अन्य अति सूक्ष्म इकाइयों के मापन हेतु प्रयोग किया जाने वाला उपकरण
विस्कोमीटर : तरलता मापन में प्रयोग किया जाने वाला उपकरणप्लेनीमीटर : समतल सतह के क्षेत्रफल मापन हेतु
पाइरहेलियोमीटर : सौर्य विकिरण मापन हेतु
पाइरोमीटर : उच्च तापमान मापने हेतु थर्मामीटर
जानिए, क्या कहता हैं 8 दिसंबर का इतिहास
झुग्गी का लड़का बना ISRO में वैज्ञानिक
खतरे से कम नहीं यहां की शिक्षा, जानिए क्यों हैं ऐसा ?
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.