वेसे iphones अगर आप खरीदना चाहते है तो आप इस न्यूज़ को पढ़ने के बाद आप थोड़ा हील जाओगे क्योकि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट iphone7 व् 7Plus के साथ IPhone मॉडल पर बहरी डिस्काउंट के साथ खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, ये डिस्काउंट ऑफर आपको चुनिंदा हैंडसेट पर ही मिलेगा तो जानते है ये हैंडसेट आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट पर मिल रहा है, इन वैरिएंट के तहत 5 % की कटौती के अलावा कंपनी मौजूदा IPhone के साथ एक्सचेंज करने पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है.
Apple IPhone (32GB)
आईफोन 7 के बेस वैरिएंट की कीमत 60 ,000 रुपये है, जिस पर फ्लिपकार्ट कंपनी की और से आपको 5 % का डिस्काउंट मिल रहा है, फिर अगर हम इसके प्राइस की तुलना करे तो इसकी कीमत 57 ,000 रुपये हो जाती है, अगर आप IPhone 7 को खरीदने के लिए IPhone 6 को बदलवाते हो तो आपको 18200 और आईफोन 6 प्लस को एक्सचेंज करने पर 19700 रुपये का डिस्काउंट दिया जायेगा. आईफोन 6S प्लस को बदलवाने पर आपको 21800 रुपये का डिस्काउंट आपको मिल सकता है , अगर आप आईफोन (32GB ) ख़रीदा जा सकता है.
iPhone 7 (128GB )
आईफोन 7 (128GB)वैरिएंट की कीमत आपको पड़ेगी 70 ,000 रुपये, यदि फ्लिपकार्ट की बात करे तो आपको 5 % का डिस्काउंट दिया जा रहा है डिस्काउंट काट करके इसके प्राइस को देखे तो यह 66500 रुपये होगी, अगर एक्सचेंज ऑफर के तहत देखे तो उपभोक्ता Iphone (128GB ) पर 23 ,300 तक एक्सचेंज डिस्काउंट लेकर इसे 43200 रूपये में खरीद सकते है, अगर आप इस फ़ोन के गोल्ड वेरिएंट को खरदने की सोच रहे है तो यह मॉडल एक्सचेंज में उपलब्ध नहीं है, इसे 64 ,000 रुपये में ख़रीदा जा सकता है.
IPhone 7 (256GB)
आईफोन 7 (256GB ) स्टोरेज वाले हैंडसेट की वैरिएंट कीमत है 80 ,000 रुपये है, जिस पर यदि हम 5 % के डिस्काउंट काट कर बताये तो इस फ़ोन पर सबसे अधिक डिस्काउंट मिल रहा ह और 24 ,800 रुपये के डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है, इस डिस्काउंट के बाद इसे 51 ,000 में ख़रीदा जा सकता है.
IPhone 7 प्लस (32GB )
एप्पल के आईफोन 7 प्लस की सबसे बढ़िया बात यह है की यह ड्यूल रियर कैमरे के साथ पेश किया है, इस फीचर की मदद से आप डीएसएलआर के जैसी फोटोग्राफी भी की जा सकती है, आईफोन 7 की असली कीमत 72 ,000 रुपये है, अगर हम एक्सचेंज ऑफर की बात करे तो यह फ़ोन आपको २३,६०० रूपये के डिस्काउंट पर प् सकते है. इसके बाद उपभोक्ता इसे ४४,८०० रुपये में खरीद सकते है.
IPhone 7 प्लस (128GB )
आईफोन 128GB वैरिएंट की असली कीमत 82 ,000 रुपये है, लेकिन, फ्लिपकार्ट इस पर 25 ,100 रुपये का सबसे अधिक डिस्काउंट दे रही है, इसके बाद इसकी कीमत 52 ,800 रुपये रह जाती है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के शेयर के लिये
Iphone 8 को लेकर फिर से हुआ नया खुलासा, इन फीचर्स के साथ होगा लांच
iPhone 7 की खासियत जानने के लिए पढ़िए रिव्यू
चौकाने वाले टेस्ट : Nokia 3310 v/s Apple iPhone7
नोकिया ने 3310 फ़ोन क्यों किया फिर से लांच, जाने !!