TOP-5 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में मारुति का एकतरफा दबदबा साफ़ नज़र आता है, जहां सभी कारें मारुति की हैं। जुलाई माह में Maruti Suzuki की WagonR इंडिया में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन चुकी है। जिसकी कुल 22,836 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसी की बदौलत इसे नंबर वन की पोजिशन दी गई है।
जहां इस बात का पता चला है कि अगर जून 2021 की बात करें तो इस माह वैगनआर की कुल 19,447 यूनिट्स बेचीं गई थी, वहीं जुलाई में 3389 यूनिट्स की वृद्धि देखने को भी मिली थी, जिसका मूल्य 4.80 रुपए से लेकर 6.33 लाख रुपए तक है।
खबरों की माने तो अप्रैल 2021 में भी मारुती सुजुकी की वैगनआर देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन चुकी है, जहां इसके 18,656 यूनिट्स बेचीं गई थी। वहीं मारुती की स्विफ्ट दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही, जहां इसके 18,316 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं TOP-3 लिस्ट में Maruti Suzuki की अल्टो तीसरे नंबर पर रही। TOP-5 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में मारुति का एकतरफा दबदबा देखने को मिला, जहां सभी कारें मारुति की हैं।
अध्ययन में पाया गया है कि विटामिन-डी ऑटो-इम्यून बीमारी से बचाता है