GST की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी बदलाव देखा जा रहा. कई कारें महंगी हुई है तो कुछ सस्ती भी हुई है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि जीएसटी के तहत स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल और लक्ज़री कारों की कीमतों में 1 लाख रूपये तक की कमी आ सकती है. मौजूदा ड्यूटी स्ट्रक्चर के तहत लक्ज़री कार बायर्स या अन्य बड़ी कारों (SUV) को 55 फीसदी तक का टैक्स देना पड़ता है. इसमें 27 से 30 फीसदी एक्साइज ड्यूटी 12 .5 से 15 फीसदी ऑटो सेस 1 से 4 फ़सदी वैट के अलावा 1 फीसदी नेशनल क्लाइमेट कंटीजेंसीड्यूटी, 1 .8 फीसदी ऑटो सेस 1 से फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर सेस और 4 फीसदी लोकल या ऑक्ट्राई टैक्स शामिल होगा. वहीं जीएसटी के तहत इन कारों पर 28 फीसदी के साथ 15 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगेगा. जिससे कुल ड्यूटी 43 फीसदी हो जाएगी. ऐसे में इन कारों की कीमत कम हो सकती है.
ज्यादा अच्छे से समझने के लिए यहाँ देखते है-
1 एंट्री लेवल कारें पेट्रोल -
वर्तमान में इस पर 26%-34% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 1% सैस के बाद 29% नेट टैक्स लगेगा.
2 एंट्री लेवल कारें डीजल-
वर्तमान में इस पर 27.5%-35.5% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 3% सैस के बाद 31% नेट टैक्स लगेगा.
3 मिड साइज कारें-
वर्तमान में इस पर 40.5%-48.5% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 15% सैस के बाद 43% नेट टैक्स लगेगा.
4 लक्ज़री कारें-
वर्तमान में इस पर 44.5%-51.5% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 15% सैस के बाद 43% नेट टैक्स लगेगा.
5 एसयूवी कारें-
वर्तमान में इस पर 47.5%-54.5% टैक्स लग रहा है, लेकिन GST के बाद 28% बेस और 15% सैस के बाद 43% नेट टैक्स लगेगा.
GST से घटे और बढ़े इन लोकप्रिय मोटरसाइकिल के दाम
BMW मोटरराड ने भारत में की धमाकेदार शुरुआत
GST इफ़ेक्ट: परिवहन बसों की कीमतों में होगी वृद्धि