आजकल सनरूफ वाली कारों का बहुत ट्रेंड है लेकिन आप भी जानते होंगे कि जिन कारों में सनरूफ नहीं होने वाली है, उन कारों के मुकाबले सनरूफ वाली कारें अधिक महंगी हो सकती है. ऐसे में अगर आप कोई सस्ती सनरूफ वाली कार तलाश रहे हैं तो आज आप जानेंगे कि इंडिया में कौन-कौन सी कारें ऐसी हैं, जो कम मूल्य में भी सनरूफ ऑफर कर रही है. जिनमे महिंद्रा XUV300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और टाटा नेक्सन जैसी कारें शामिल हैं.
TATA Nexon: TATA Nexon XM (S) में सनरूफ भी मिल रही है. जिसका मूल्य तकरीबन 8.86 लाख रुपये है. इसमें ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैम्प्स और 4-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर्स भी दिए जा रहे है.
Kia Sonet: Kia Sonet एक कार SUV कार है, जो दिखने में शानदार है. इसमें सनरूफ फीचर भी मिल रहे है. कार के HTX वेरिएंट में सनरूफ में मिल रही है. जिसका मूल्य तकरीबन 8.70 लाख रुपये है. कार को वेन्यू प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.
Hyundai i20: पुरानी Hyundai i20 में सनरूफ सुविधा के साथ नहीं मिलती है. लेकिन, नई पीढ़ी की हुंडई I20 में सनरूप ऑफर की जाती है. सनरूफ वाली हुंडई i20 का मूल्य तकरीबन 9.4 लाख रुपये है.
इस बाइक के 500km चलने पर भी मात्र इतने रुपए होंगे खर्च