भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र में जब से जियो का आगाज हुआ है तब से टेलीकॉम कंपनियों में प्रतिस्पर्धा का दौर देखने को मिल रहा है. ऐसे में जियो की सेवा को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने टेरिफ प्लान में बदलाव किया जा रहा है. हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि अब जियो की वोल्ट सेवा को टक्कर देने के लिए अन्य कंपनिया भी वोल्ट सेवा को लांच करने वाली है. जिसमे आईडिया,एयरटेल और वोडाफोन कंपनी सितम्बर महीने तक VoLTE सर्विस को लांच करन की तैयारी कर रही हैं.
बता दे कि VoLTE एक फीचर है जो कालिंग को ओर बेहतर बनाता है. यह काल को डाटा फॉर्मेट में बदल डेटा है. यह सर्विस सस्ते डाटा दरों पर काल की सुविधा देती है. जिसके चलते अन्य कंपनिया इसे लाना चाहती है.
आईडिया,एयरटेल और वोडाफोन कंपनी चाहती है कि उसके यूज़र्स सेवा को छोड़कर जियो सेवा में ना जाये. जिसके लिए यह कम्पनिया भी वोल्ट सेवा की जल्दी ही शुरुआत करना चाहती है. आईडिया,एयरटेल और वोडाफोन कंपनी सितम्बर तक इस सेवा को शुरू कर सकती है.
कॉमेडी अवतार नजर आए शोएब और वसीम, वायरल हुआ वीडियो
फोर्ब्स रिपोर्ट में मुकेश अंबानी बने नंबर वन
JIO मामला: CCI ने दिए 60 दिनों में जांच पूरी करने के निर्देश
प्राइस वॉर के चलते आईडिया को हुआ करोडो का घाटा !