मां पर कई रचनाएं लिखने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा का देर रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से देहांत हो गया. वह कई दिनों से बीमार थे. उनका लखनऊ के PGI में उपचार चल रहा था. उन्हें 9 जनवरी को तबीयत बिगड़ने के उपरांत ICU में भर्ती कराया गया था. राणा ने 71 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. मुनव्वर को किडनी और हार्ट संबंधी कई समस्याएं थी. मुनव्वर राना उर्दू के उन शायरों में से एक हैं जिन्होंने अपनी शायरी, ग़ज़ल, नज़्म और कविताओं से हर किसी के दिल को छुआ है. आज हम इस लोकप्रिय शायर की याद में उन रचनाएं को पढ़ेंगे जो उनको पढ़ने वालों के दिल में बसीं हुई हैं.
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई- मुनव्वर राना