इन दिनों पावर बैंक हमारे रोजमर्रा के गैजेट्स में से एक बहुत आवश्यक गैजेट है. स्मार्टफोन का उपयोग हम काफी अधिक कर रहे हैं. खासतौर पर स्मार्टफोन के जरिए डाटा का उपयोग काफी बढ़ गया है, ऐसे में स्मार्टफोन की बैटरी जल्द खत्म हो रही हैं. जिसेक लिए आप पावर बैंक को अपने साथ लेकर चल सकते हैं जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी को ड्रेन होने नहीं देगा. पावरबैंक से आप अपने स्मार्टफोन के अलावा एक्सेसरीज जैसे कि ब्लूटूथ हेडफोन्स, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स आदि को भी चार्ज किया जा सकता है. हाल ही में Realme ने 30W डार्ट चार्जिंग वाले पावरबैंक को लॉन्च कर दिया गया है. जिसके मूल्य 1,999 रुपये है. जिसकी खास बात यह है कि ये डिजाइन, स्टाइल और क्वालिटी के मामले में अच्छे है.
नेकबैंड: वियरेबल डिवाइसेज की बात करें तो नेकबैंड भी इन दिनों फैशन बढ़ता जा रहा है. नेकबैंड का उपयोग आप ट्रेवल के दौरान या फिर मीटिंग के लिए किया जाने वाला है. भारत में कई ब्रांड्स के नेकबैंड इन दिनों बाजार में जारी किया जा चुका है. हाल ही में लॉन्च हुए Vingajoy के Beat Brothers Neckband CL-130 की बात की जाए तो यह आपकी बहन के लिए एक बहुत ही अच्छा गिफ्ट हो सकता है. जिसकी कीमत 1,399 रुपये है. ये एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे का बैटरी बैक-अप देता है. लाइट वेट और बेहतर डिजाइन के कारण से यह आपकी बहन को अवश्य पसंद किया जाने वाला है और आपके लिए एक वैल्यू फॉर मनी गैजेट सिद्ध होगा.
ब्लूटूथ स्पीकर: म्यूजिक लवर्स के लिए ब्लूटूथ स्पीकर्स सबसे सुंदर गैजेट्स में से एक कहा जा रहा है. हाल ही में इंडिया एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी UBON ने अपने SP-48 बेस हंटर ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 599 रुपये है और ये 8W के स्पीकर के साथ आता है. इसमें लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी जा रही है.
ईयरबड्स: नेकबैंड और ब्लूटूथ स्पीकर्स के जैसा ही ईयरबड्स भी इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. हाल ही में Infinix के सब ब्रांड SNOKOR iROCKER ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया गया है. इस ईयरबड्स का मूल्य 1,499 रुपये है. इसकी खास बात यह है कि ये 20 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक और गूज एग डिजाइन के साथ मिल रहा है.
इस रक्षाबंधन अपनी बहन को तोहफे में दे ये शानदार गैजेट्स
भारत में Thomson ने लॉन्च किया 'Make in India' Android TV, शुरूआती कीमत 10,999 रुपये
शाओमी जल्द लॉन्च करेगी Redmi K30 Ultra, जानें संभावित कीमत और फीचर्स