अपने दिन को कैसे अच्छा बनाना है तो इसके लिए हिन्दू धर्म के अनुसार अगर आप हमारे द्वारा बताये गए ये पांच काम कर ले, तो आपका पूरा दिन खुशहाल और शुभ बीतता है.आइये जानते है दिन को शुभ बनाने वाले कौन से है ये काम.
1-रोज सुबह उठने के बाद नित्य क्रियाओ से निवृत होकर सबसे पहले स्नान करे.
2-स्नान करने के बाद साफ़ और स्वच्छ कपडे पहन कर भगवान् की पूजा करे,और अगर संभव हो तो मंदिर में जाकर उनके दर्शन करे.
3-रोज सुबह तुलसी को जल अर्पित करने के बाद उसके कुछ पत्तो को तोड़ कर सेवन करे और सुबह शाम उनके आगे घी का दीपक जलाये.
4-रोज नियम से अपने घर के बड़े बुज़ुर्गो के पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले.
5-रोज़ाना जब भी घर से पहली बार बाहर निकलने लगे तो दही खाकर ही निकले इससे आपका दिन शुभ बीतेगा,अगर आप हमारे द्वारा बताये गए इन पांच कामो को अपनी दिनचर्या में शामिल करते है तो इससे आपका गुड लक पूरा दिन आपके साथ चलेगा.
जीवन में परेशानियों का कारण बन सकती है खुली हुई अलमारी
जानिए गरुड़ पुराण के अनुसार सफलता पाने के कुछ उपाय
जानिए क्या है शिव पूजा में रुद्राभिषेक का महत्त्व