हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे.
चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति कैसी थी — चतुर्भज
चोल साम्राज्य का संस्थापक कौन था — विजयपाल
रुद्रंवा किस राजवंश की प्रसिद्ध महिला शासक थी — काकतीय राजवंश की
राजराजा प्रथम का मूल नाम क्या था — अरिमोल वर्मन
चोलयुग में ‘कडिमै’ का अर्थ क्या था — भू-राजस्व/लगान
तंजौर में स्थित राजराजेश्वर मंदिर किस देवता का है — शिव का
चोल युग में किसने ‘हिरण्यगर्भ’ नामक त्यौहार का आयोजन किया — लोकमहादेवी ने
चोल युग में सोने के सिक्के क्या कहलाते थे — कुलंजु
चोल युग में युद्ध में विशेष पराक्रम दिखाने वाले योद्धा को कौन-सी उपाधि दी जाती थी — क्षत्रिय शिखमणि
पुलकेशिन द्वितीय किसके समकालीन था — हर्षवर्धन
काँची के कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किसने कराया — नरसिंह वर्मन II
होयसल वंश का अंतिम शासक कौन था — बल्लाल III.
Haryana Board: पहली बार होगा प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन
चेन्नई मेट्रो में नौकरी का सुनहरा मौका, 80000 रु होगा वेतन
सिंडिकेट बैंक में निकली 500 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.