आज के समय में कार हो या स्पोर्ट्स मोटर हर किसी को घूमने का बहुत शौक होता है, लेकिन कई बार हम यह फिक्स नहीं कर पातें है कि आखिर हम राइडिंग के लिए कैसे जा सकते है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे खास विकल्प लेकर आए है जो आपका ही नहीं हर किसी न दिल जीत सकते है, तो चलिए जानते है....
Mahindra XUV 700 : महिंद्रा & महिंद्रा अभी भी 4X4 ड्राइव ट्रेन के साथ कार लाने वाली एकमात्र इंडियन कंपनी है। महिंद्रा XUV 700 इंडिया में उपलब्ध सबसे सुरक्षित SUV है। जिसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग भी दी जा चुकी है। इसके ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में 2।2-लीटर का mHawk डीजल इंजन भी प्रदान किया जा रहा है, जो 182 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 420 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने का काम करता है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 22.98 लाख रुपये है।
Jeep Compass: जीप कम्पास का 4X4 वेरिएंट 2.0 लीटर के मल्टीजेट इंजन के साथ दिया जा रहा है जो 168hp की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। यह SUV अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए बहुत पॉपुलर भी कहा जा रहा है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 27.43 है।
Volkswagen Tiguan : वोक्सवैगन टिगुआन इंडिया में कम रेटिंग के साथ बेची जाने वाली ऑलस्पेस 4×4 है। यह SUV All wheel drive ड्राइवट्रेन विकल्प में भी पेश किए जा रहे है। इसमें 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 188bhp मैक्सिमम पावर और 320 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने का काम करता है। जिसमे वोक्सवैगन का लाइटनिंग-फास्ट डीएसजी भी है, जो सभी पहियों को पॉवर देता है। इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये है।
कम मूल्य में दी जा रही ज्यादा माइलेज वाली कार
माइलेज और एडवेंचर में जबरदस्त है ये बाइक्स
रास्ते चट्टानी हों या कीचड़ से भरे इन बाइक्स के रहते कम नहीं होगा आपका एडवेंचर