हम अच्छी हेल्थ के लिए कई आदते छोड़ देते है, वैसे ही सफलता के लिए बहुत कुछ आदते छोड़नी होती है. सफल व्यक्ति अपने काम में मेहनत करता है, मगर इसके साथ ही नकारात्मक आदते छोड़ देता है. हम कितनी ही मेहनत कर ले, कितना ही अच्छा काम कर ले, यदि कुछ गलत आदते हम में है तो वह हमे सफल होने से रोकेगी. ऐसा कहा जाता है कोई भी चीज बीच में नहीं छोड़ना चाहिए. यह बात सही है किन्तु यदि कोई काम करते-करते आप बोर महसूस कर रहे है तो बेहतर है कि उसे बीच में ही छोड़ दे.
सफल होने के लिए किसी भी काम का सही समय भी चुनना होता है. कभी-कभी क्विट करने की कला आपको प्रभावी रूप से सफलता हासिल करने में मदद करती है. गलत आदतों में एक ये चीज भी शामिल है कि अपने आसपास विकल्प न तलाशना. कोई भी समस्या हो, कोई भी काम हो तो उसका विकल्प जरूर तलाशे. हर चीज का कोई न कोई अलटरनेटिव होता ही है. किसी भी काम को करने का तरीका हमेशा अलग-अलग रखे. एक तरह से काम करेंगे तो बोर भी हो सकते है. अपने काम से हमेशा प्यार करे, अपने काम को नापसंद करने वाले कभी आगे नहीं बढ़ पाते है.
जब भी अपने प्रतिद्वंदी को कोई पुरुस्कार या तारीफ मिले तो जलन या निराशा की भावना न रखे. बजाय जलन और निराशा के उस व्यक्ति की अच्छी आदतें सीखे. सफल लोग कभी ये नहीं सोचते है कि ऐसा कैसे हो गया. वह अपनी हार और दुसरो की जीत किसी भी स्थिति में स्वीकारते है. सफल व्यक्ति अपने आप कोई न कोई विकल्प, कोई न कोई रास्ता तलाश लेते है.
ये भी पढ़े
पहले जॉब इंटरव्यू में आपके Resume में नहीं होनी चाहिए बातें
लग सकता हैं जुर्माना, PHD थीसिस में 10%से ज्यादा न रहे आपका कॉपी कंटेंट
दिल्ली में निकली 14,820 पदों पर शिक्षक की नौकरी
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.