किसी भी दुल्हन के लिए बालों का श्रृंगार बहुत अहम् होता है इसलिए दुल्हन के लिए हेयर एक्सेसरीज काफी जरुरी होती है. आपको मार्किट में ब्राइडल एक्सेसरीज के लिए ग्लिटरिंग, बीडेड चेन, ज्वैल्ड पिन्स, मांगटीका, हेयरबैंड्स जैसे अनेक ऑप्शन मिल जायेंगे.
1- अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं तो आप ब्राइडल बीडेड चेन्स को अपने हेयर बन के साथ कैरी कर सकती है. ये चेन्स आपको स्टोन्स और पर्ल्स दोनों तरह के डिजाइन में ही अच्छी लगती है और आपको ये दोनों ही आसानी से मार्किट में मिल जाती हैं.
2- किसी भी दुल्हन को झूमर एक परफेक्ट लुक दे सकता है, स्टोन और पर्ल वाले झूमर बहुत खुबसूरत लगते हैं. ये किसी भी दुल्हन को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं. आप चाहें तो गोल्डन ज्वैलरी के साथ कलरफुल झूमर भी कैरी कर सकती है.
3- अगर आप खुद को एक अलग लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए मांग टीका एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. मार्किट में आपको कई तरह के मांगटीका मिल जायेगें. आप चाहे तो क्रिस्टल, स्टोन, पर्ल, कुंदन आदि के मांगटीका कैरी कर सकती है. और खुद को एक ग्लैमरस लुक दे सकती हैं.
4- खुद को प्रिंसेस लुक देने के लिए टियारा कैरी करें, पर्ल, फूल और स्टोन वाले टियारा बहुत खूबसूरत लगते हैं.
ऑफिस में सलवार सूट पहनने के कुछ खास टिप्स
किसी भी ऑउटफिट के साथ कैरी करें ये इयररिंग्स
परफेक्ट लुक पाने के लिए ट्राई करें ये सनग्लासेस