अगर आपको डरावनी फिल्मों का खूब शौक है तो हर किसी को होता है लेकिन जब बात डरावनी जगह की आती है तो हर कोई नहीं जाना चाहता, लेकिन आज भी कई लोग ऐसे है जो इन जगहों का अनुभव करना चाहते है। जी हां आपने सफर तो खूब किया होगा। इन रास्तों से गुजरते वक्त हमारे मन में कई तरह के सवाल आते है। शरीर में कंपकंपी छुटने लगती है। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है ऐसे कई हाईवे भारत में भी है। लेकिन क्या आपने डरावने रास्तों के बारे में कभी सुना है अगर नहीं तो हम आपको कुछ ऐसे ही रास्ते के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस हाईवे को पार करने से आपकी रूंह भी कांप जाएगी। यह एक ऐसा हाईवे है, जहां हादसे न जाने किस डर कि वजह से होते रहते है। हम यहां रांची-जमशेदपुर एनएच-33 के बारे मे बात कर रहे हैं।
यह रोड जितना खुबसूरत है उतना ही यह रास्ता बहुत डरावना है। मार्वे-मड आइलैंड रोड जो मुम्बई का मड आइलैंड रोड जितना खुबसूरत है उतना ही काफी संकरा और सूनसान भी है।
इस हाईवे पर अब तक सैकड़ों हादसे हो चुके हैं । कशेदी घाट, मुंबई-गोवा हाईवे पर बड़ी मुश्किल से लोग यहां से निकल कर जाते है।
चैन्नई की इस ब्लू क्रोस रोड पर अचानक आत्महत्याएं बढ़ गई हैं। इसी कारण से लोग इस हाईवे पर जाने से डरते हैं।
फिलीपींस में मौजूद है चॉकलेट की तरह दिखने वाले पहाड़
क्या आप भी ठंड के मौसम में लेना चाहते है स्टीम बाथ तो इस जगह जरूर जाएं