Ptron बासबड्स डुओ TWS को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. आपको बता दें कि ये सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है जिसमें ब्लूटूथ v5.1 की कनेक्टिविटी तो मिलेगी ही साथ में इस ईयरबड्स में टच-इनेबल्डि कंट्रोल फीचर भी मिल रहा है. जिसमे एक इनबिल्ट HD माइक भी है जिसके कॉल एकदम साफ सुनाई देने वाला है. कंपनी के मुताबिक ‘नए TWS ईयरबड्स में स्टीरियो साउंड, एर्गोनोमिक डिजाइन, और बैलेंस्ड बैस के लिए 13mm के डायनेमिक ड्राइवर भी मिल रहा है. आपको इस बारें में जानकर हैरानी होगी कि इस TWS ईयरबड का म्युजिक प्लेबैक टाइम हैं 15 घंटे का.
क्या हैं ईयरबड्स के फीचर्स? Ptron Bassbuds Duo TWS ईयरबड्स में आपको मिलने वाला है 13mm के डायनेमिक ड्राइवर्स जैसा अमेजिंग फीचर्स होने वाला है. कॉल की बात करें तो मोनो और स्टीरियो के लिए इस प्रोडक्ट में पैसिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ-साथ डुअल इनबिल्ट HD माइक्रोफोन भी दिया जाने वाला है.
जिसके ब्लूटूथ v5.1 की कनेक्टिविटी का हैं, जो 10 मीटर की रेंज तक पहुचता है. Ptron Bassbuds Duo TWS ईयरबड्स में टच कंट्रोल का फीचर भी मिल रहा है, जिससे उपभोक्ता आसानी से कॉल आसंर या रिजेक्ट कर पाएंगे. इस ईयरबड्स को तीन कलर में पेश किया गया- ब्लू, ब्लैक और व्हाइट.
इन ईयरबड्स में USB टाइप-C पोर्ट है जो चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है. ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. ये Earbuds Water रेसिस्टेंट हैं जो पानी और पसीने से प्रोडक्ट को बचा लेते है. रेटिंग की बात करें तो इन्हें IPX4 रेटिंग दी गई है. earbuds के साथ आपको मिलेगी थ्री साइज की ईयर टिप्स.
क्या होगी Ptron Bassbuds Duo ईयरबड्स की इंडिया में मूल्य और कहां से इसे खरीद सकते हैं?Ptron Bassbuds Duo TWS earbuds की ऑफिशियल वेबसाइट पर मूल्य 2,200 रुपये है आप इसे सिर्फ 799 रुपये में, अमेज़न इंडिया से खरीद सकते है.
जल्द कर्मचारियों के HRA में हो सकती है कटौती, घर से कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा फायदा!
भारत में Spider-Man: No Way Home ने तोड़ दिए स्क्रीनिंग के सारे रिकॉर्ड
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ढेर हुआ 2 लाख का इनामी नक्सली कमांडर