रिलायंस जिओ ने हालही में धन धना धन ऑफर लांच किया था, ताकि लोगो को अपने नेटवर्क में जोड़ पाये. कुछ लोगो ने 15 अप्रैल के बाद भी जिओ की प्राइम मेंबर सब्सक्रिप्शन नहीं ली है. रिलायंस जिओ के एक बयान में बताया गया है कि यदि अपने उनकी प्राइम मेंबर फीचर कि सर्विस नहीं ली है थो 15 अप्रैल के बाद ऐसे यूजर कि सर्विस कभी भी बन कि जा सकती है, वैसे ऐसा कोई बयान नहीं है कि जिओ अपने प्राइम मेंबर की सर्विस को बढ़ाएगा या नहीं.
रिलायंस जिओ ने अपने यूजर को अट्रैक्ट करने के लिये काफी ऑफर लांच किये थे.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
कौन है बेस्ट " एयरटेल या जिओ "
Jio का 309 या airtel का 399 रुपये !
Jio एवं Airtel कवरेज एरिया से तुलना !
किस तरह का इंटरनेट प्लान है सस्ता?
इंटरनेट लेने के लिये सही चुनाव कैसे करे!