हमारे आस-पास ऐसे बहुत से लोग रहते है, जो अपने गुणों के कारण लोगो को अपनी ओर आर्षित करते हैं। समाज में ये लोग बहुत मान-सम्मान कमाते हैं। आखिर ऐसी क्या वजह हो सकती है, जिसके कारण यह लोग इतने ज्यादा सम्मान के पात्र होते हैं। वहीं अगर शास्त्र कि मानें, तो इन सब का कारण वाणी है। जी हां अगर आप अपनी वाणी में हमेशा मिठास रखते हैं, तो आप भी इन लोगो कि गिनती में शामिल हो सकते हैं। लेकिन यहां पर हम बात कर रहे है। ऐसे लोगो की जिनकी कुंडली में कुछ ऐसे योग होते हैं, जिनकी वजह से इनकी वाणी में मिठास होती है। तो चलिए जानते हैं वह कारण जो जुबां को मीठा बनाती है।
इन कारण से होती है मीठी जुबान
कुंडली में बुध मजबूत हो, तो मीठी जुबान का वरदान मिलता है।
बृहस्पति मजबूत हो, तो व्यक्ति की वाणी प्रभावशाली होती है।
अगर किसी का बुध और बृहस्पति दोनों मजूबत हो, तो व्यक्ति अद्भुत बोलता है।
वृष राशि की स्थिति अच्छी हो, तो व्यक्ति अच्छा बोलता है।
बुध, बृहस्पति और वृष राशि तीनों बलवान हों, तो व्यक्ति जुबान का जादूगर होता है।
वाणी भाव में शनि के होने पर भी अच्छी वाणी मिलती है।
कुंडली के केंद्र में केवल शुभ गृह हों तो जुबान मीठी होती है।
भगवान शिव को बिल्व पत्र चढ़ाने से पहले ध्यान रखें इन बातों का
क्या आपकी भी रात में इन दो घंटो के बीच नींद खुलती है
रोजाना के अपमान से बचना है तो ये उपाय जरूर करें
कहीं आप भी अपनी मृत्यु को आमंत्रित तो नहीं कर रहे