नई दिल्ली: एक जून से शुरू होने जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का यह आठवा सीजन है. अगर हम बीते सात टूर्नामेंट की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा सेन्चुरी लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स के नाम पर है.
गिब्स ने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में 3 सेन्चुरी लगाई हैं. आज हम क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐसी खबर लाये है जिसे पड़कर आपको यह ज्ञात हो जाएगा चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा सेन्चुरी किस दस खिलाडी ने लगाई है. वही अब इस लिस्ट में शिखर धवन का नाम भी शामिल है जो इस रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
चैम्पियन्स ट्रॉफी में सेन्चुरी लगाने वाले खिलाडी
हर्शल गिब्स (साउथ अफ्रीका) - मैच 10, बेस्ट 116, सेन्चुरी 03
सौरव गांगुली (भारत) - मैच 13, बेस्ट 141, सेन्चुरी 03
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - मैच 17, बेस्ट 133, सेन्चुरी 03
सईद अनवर (पाकिस्तान) - मैच 4, बेस्ट 105, सेन्चुरी 02
शिखर धवन (भारत) - मैच 5, बेस्ट 114, सेन्चुरी 02
उपल तरंग ( श्रीलंका) - मैच 6, बेस्ट 110, सेन्चुरी 02
मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड) - मैच 8, बेस्ट 119, सेंचुरी 02
शेन वॉटसन (ऑस्ट्रलिया) - मैच 17, बेस्ट 136, सेन्चुरी 02
शहरयार नाफिज (बंगलदेश) - मैच 3, बेस्ट 123, सेन्चुरी 01
फिलो वालेस (वेस्टइंडीज) - मैच 3, बेस्ट 103, सेन्चुरी 01
अक्षय के साथ फोटो अपलोड किया तो फैन ने उड़ाया मज़ाक
कमेंट्री बॉक्स में नज़र आए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार
दो दिनों में सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स ने कमाए 17.60 करोड़