हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे.
भारत का राष्ट्रीय पशु है
उत्तर - बाघ
भारतीय वायुसेना में कमीशंड अधिकारी का सबसे छोटा पद होता है
उत्तर - पायलट ऑफिसर
युद्ध में साहस और पराक्रम के प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सैनिक अलंकरण है
उत्तर - परमवीर चक्र
विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है-
उत्तर - एशिया
ऋतुएँ किन कारणों से होती हैं
उत्तर - सूर्य के चारो ओर पृथ्वी के परिक्रमण
पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमण्डलीय परत किस नाम से विदित है?
उत्तर - वर्हि मण्डल
डी. सी. एम. ट्रॉफी का सम्बन्ध है -
उत्तर - फुटबॉल से
अल्ला रक्खा किस वाद्ययन्त्र के लिए मशहूर थे?
उत्तर - तबला
वह मुगल बादशाह जिसने 15 वर्ष निर्वासित होकर गुजारे थे.
उत्तर - हुमायूँ
राज्यसभा की बैठको की अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर - उपराष्ट्रपति
किस गुफा में त्रिमूर्ति (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) के मुखमण्डल की मूर्ति स्थित है
उत्तर - एलिफंटा
लक्षदीप की राजधानी है
उत्तर - कारावती
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है-
उत्तर - काली मिट्टी
जिला न्यायालय भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम हुआ जारी
इस विभाग में निकली 10वीं पास के लिए 7800 पदों पर भर्ती
मानव को अधिकार दिलाने का करियर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.