राजस्थान मे स्थित चाकसू में शीतला माता का मेला कब भरता हैं ? – चैत्र कृष्ण 8
राजस्थान मे कृष्ण भक्त मीरां बाई का मन्दिर कहा पर हैं ? – मेड़ता ( नागौर )
राजस्थान मे गोबर से घर की दीवारो व चबूतरे पर क्या बनाया जाता हैं ? – सांझी
राजस्थान के किस जिले में “ऊंट समारोह” का आयोजन होता हैं ? – बीकानेर
“मरु महोत्सव” राजस्थान के किस जिले में का आयोजन होता हैं ? – जैसलमेर
राजस्थान के किस जिले में “थार महोत्सव” उत्सव का आयोजन होता हैं ? -बाड़मेर
राजस्थान के किस शहर में “हाथी समारोह” मनाया जाता हैं ? – जयपुर
राजस्थान मे नाक में “नही” पहने जाने वाला आभूषण हैं ? – ओवला
राजस्थान मे स्त्रियों द्वारा कमर से एडी तक पहना जाने वाला वस्त्र हैं ? – घाघरा
महाराणा कुम्भा द्वारा रचित कुछ ऐतिहासिक नाटकों में राजस्थान की किस बोली का प्रयोग हुआ ? – मेवाड़ी
राजस्थान के रणकपुर जैन मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ? – धरणशाह ने
पेजण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है जो दीपावली के अवसर पर किया जाता हैं ? – बागड़
बीसलदेव की प्रेमिका “राजमति” कहा के शासक की पुत्री थी ? – मालवा
राजस्थान मे प्रसिद्ध “वेली क्रिसण रूकमणी री” की रचना किसने की ? – राठौड़ पृथ्वीराज
राजस्थान के किस जिले में दिलवाड़ा मन्दिर हैं ? – सिरोही में
राजस्थान का दिलवाड़ा मन्दिर किस धर्म के अनुयायियों का धार्मिक स्थल हैं ? – जैनियों का
ओसियां ( जोधपुर ) में अवशेष किस के पाये गये ? – 100 के ऊपर जैन ब्राह्मण मन्दिर के
राजस्थान में धार्मिकता की प्रवृत्ति अपेक्षाकृत अधिक रही हैं , इसका कारण हैं ? – राज्य की संस्कृति में ही धर्म का पुट होना
निम्न में से राजस्थान में शियाओं का पवित्र स्थल हैं ? – तारागढ़
राजस्थान मे किस स्थान पर बौद्ध चेत्यालयों के अवशेष मिलते हैं ? – बैराठ ( जयपुर )
राजस्थान के रामानुजाचार्य किस धर्म के अनुयायी थे ? – वैष्णव धर्म के
पटवों की हवेली किस शहर में स्थित हैं? – जैसलमेर
राजस्थान के किस जिले के सम्बन्ध में कहा जाता हैं की केवल पत्थर की टाँगे ही आपको वहां ले जा सकती हैं? – जैसलमेर
क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला हैं? – जैसलमेर
राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम के भण्डार मिले हैं? – बाड़मेर
गुधामलानी तहसील किस जिले में स्थित हैं जहां केयर्न एनर्जी कंपनी ने कच्चे तेल का विशाल भण्डार खोज निकाला हैं? – बाड़मेर
`राजस्थान में खेलों के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र की स्थापना कब हुई ? – 14 नवंबर 1972
राजस्थान में बास्केटबॉल की शुरुआत कब हुई ? – 1948 ई.
जम्मू कश्मीर की पहले की दो राजधानी कौन कौन सी थी?
कौन सा दो वर्षीय फसल चक्र उत्तराखण्ड के वर्षा आश्रित क्षेत्रों में लोकप्रिय है?