हिन्दू धर्म में ऐसे कई देवी देवता है जिनकी आराधना से व्यक्ति के जीवन में सुख सम्रद्धि आती है किन्तु एक देवता ऐसे भी है जिनका नाम लेने से व्यक्ति के मन में भय उत्पन्न होता है और सभी लोग डर के कारण उन्हें प्रसन्न करने हेतु पूजा पाठ करते है. समाज में ऐसी मान्यता है की यदि शनि देव किसी व्यक्ति से रुष्ट हो जाते है, तो उस व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की समस्या उत्पन्न होने लगती है और उस व्यक्ति का जीवन इन्ही समस्याओं का हल ढूंडने में निकल जाता है. किन्तु यदि ये किसी पर अपनी कृपा करते है, तो वह कामयाबी के ऊँचे शिखर तक पहुँच जाता है. हिन्दू शास्त्रों में शनिदेव को प्रसन्न करने के बहुत से उपाए बताये गए है, किन्तु यदि आप अपने जीवन में कुछ छोटी छोटी बातों को शामिल कर लेते है, तो इससे आपके ऊपर शनिदेव की कृपा बनी रहती है. आइये जानते है उन बातों के विषय में जिनसे आप पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी.
प्रतिदिन भोजन करने के पश्चात् एक लौंग अवश्य खाना चाहिए और हर शानिवार के दिन सोते समय अपने शरीर पर तथा नाखूनों पर सरसों का तेल अवश्य लगाएं.
प्रत्येक शनिवार के दिन गुड़ और चना शनिदेव के मंदिर में प्रसाद के रूप में अवश्य चढ़ाएं और अधिक से अधिक लोगों को वह प्रसाद बांटे. प्रतिदिन नास्ता करने के पूर्व कालीमिर्च और बताशा खाना लाभदायक होता है.
कई बार हमारे भोजन में नमक और मिर्च हमें कम लगती है यदि ऐसा होता है तो ऊपर से सफ़ेद नमक की जगह काला नमक डाले और मिर्च की जगह कालीमिर्च मिलाएं.
यदि आप प्रत्येक शनिवार को शनिदेव के मंदिर में उड़द का हलुआ और इमरती जलेबी दान करते है तो शनिदेव के बुरे प्रभाव से आप बच सकते है.
शनिवार के दिन खुद शनि देव पहुंचाएंगे आपको तरक्की की राह पर
इन काली चीजों को खाने से शनि देव दुर्भाग्य को बदल देंगे सौभाग्य में
शनि देव को तेल अर्पित करते समय इन बातों का ध्यान रखें
कहीं आप पर भी तो शनि की साढ़ेसाती नहीं चल रही, अगर हाँ तो...