हिन्दू धर्म में तंत्र-मंत्र का विशेष महत्व माना गया है। ज्योतिषशास्त्र में भी तंत्र-मंत्र को माना है। दुनिया मे हर चीज का कोई न कोई महत्व होता है। हर चीज मनुष्य के जीवन को प्रभावित करती है। अंतरिक्ष में विराजमान हर ग्रह मानव जीवन को प्रभावित करता है इन्ही ग्रहों से मानव के जीवन में अच्छा या फिर बुरा समय आता है। आमतौर पर लोग अपने जीवन में आये इस तरह के बदलावों को समझ नहीं पाते हैं और इसलिए वह इन सब परेशानियों का उपाए भी नहीं कर पाते हैं। तो आज हम आपको इससे जुड़ी ही कुछ बातों से अवगत कराने जा रहे है जिन्हे आप भी समझ कर इनका उपाए कर सकते हैं।
शनिवार के दिन पाँच पीपल के पत्ते और आठ पान के पत्ते लें और उसे एक धागे में पिरोकर अपने दुकान या ऑफिस के बाहर बाँध दें। यह काम हर शनिवार को करें। ऐसा करनें से आपको हर प्रकार की तांत्रिक क्रिया से मुक्ति मिल जाएगी और कुछ ही दिनों में धंधा दुगुनी गति से चलनें लगेगा।
सात शनिवार तक लगातार एक नारियल को बहते हुए पानी में प्रवाहित करें। नारियल प्रवाहित करनें के साथ “ॐ रामदूताय नमः” मंत्र का जाप भी करें। ऐसा करनें से राम भक्त हनुमान के साथ-साथ शनिदेव की भी कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति या गरीब को जूते-चप्पल दान करें। ऐसा करनें से शनिदेव प्रसन्न होकर आपके जीवन के कष्टों को दूर करते हैं।
सुबह के समय जब भी नींद खुले, सबसे पहले अपनी हथेलियों को तीन बार चूमें। इसके बाद ही अपने दिन की शुरुआत करें। यह उपाय इस शनिवार से ही शुरू कर दें। कुछ ही दिनों में लाभ दिखना शुरू हो जायेगा।
इनमें से कोई एक चीज घर में रखने पर मिलता है पैसों की तंगी से छुटकारा
करने जा रहे अगर भवन का निर्माण तो नींव पर दें विशेष ध्यान
घर में खुशियां ही खुशियां लाता है वास्तुपुरूष
कमरे का वास्तु बच्चे को बनता है होशियार
दिमाग से तनाव को ऐसे करें बाय-बाय