मुसलमानों में पाक माह-ए-रमज़ान होता है इस दौरान एक रोज़दार को कड़े कानूनों और कायदों में रहकर रोज़ा रखे जाते हैं. अगर आप इन कानूनों को तोड़ते हो तो इस्लाम में यह सब से गंभीर और सब से बड़ा गुनाह माना जाता है. रोज़ा फासिद (खराब और अमान्य) करने वाली चीज़ों में दो तरह चीज़ शामिल की गई हैं एक शरीर के अंदर लेना जिसमें संभोग, उल्टी करना, मासिक धर्म और सिंघी लगवाना, को शामिल किया है. अल्लाह तआला ने इन्हें रोज़ा फासिद माना तो वहीं, दूसरा शरीर में कुछ प्रवेश करना जैसे कि खाना और पीना भी रोज़ा फासिद माना गया है. ऐसे करने वाले रोज़ा रखने का उद्देश्य प्राप्त नहीं होगा.
रोज़ा तोड़ने वाली चीज़ों में इन्हें शामिल किया गया है.
1. संभोग
अपनी बीवी या पार्टनर के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना या उसके साथ सम्भोग करना रोज़ा के दौरान सख्त माना है.
2. हस्तमैथुन
माह-ए-रमज़ान में कोई भी हस्तमैथुन नहीं कर सकता है.
3.खाना और पीना
रोज़ा में नियत समय से पहले कुछ भी खाना और पीना सख्त माना है.
4. वह चीज़ जो खाने और पीने के अर्थ में आती है.
5. सिंघी इत्यादि के माध्यम से खून निकालना
6. जानबूझकर उल्टी करना
7. औरत से माहवारी या निफास (प्रसव) के खून का निकलना
रमज़ान 2018: जानिए, कब रहते हैं अल्लाह, बाशिंदों के सबसे करीब ?