हमारे दिन का आधे से ज्यादा समय ऑफिस में ही निकल जाता है और वहां बहुत सी ऐसी चीज़े होती है जिन्हें या तो हम नही जानते या उन्हें अनदेखा कर देते है। ऑफिस में भी बहुत सी जगह होती हैं जहाँ होता है गन्दगी का भंडार जिन्हें शायद नहीं जानते आप। तो जानिए कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में।
* लिफ्ट की बटन- ऑफिस की सबसे गन्दी चीज़ है लिफ्ट का बटन। जी हाँ,ऑफिस के टॉयलेट से कई गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं लिफ्ट के बटन पर। इसलये जब भी बटन दबाएं अपनी उंगली के बजाये कोहनी से दबाएं।
* ऑफिस में सबसे पहले आपको कॉफ़ी चाहिए होती है लेकिन उस पर कितने जर्म्स होते हैं ये आप नही जानते होंगे। इसलिए जब भी कॉफ़ी पॉट को छुएं अपने हाथ साबुन से ज़रूर धोएं।
* उसके बाद बात आती है आपकी डेस्क की। आपकी डेस्क पर भी कितने बैक्टीरिया होते हैं। क्योंकि आप अपनी डेस्क पर ब्रेकफास्ट लंच स्नैक्स सभी लेते रहते हैं। ज़रूरी है अपनी डेस्क को रोज़ साफ़ करें।
* ऑफिस वर्क करते समय अपने कीबोर्ड को हमेशा साफ़ करें अगर आपका कीबोर्ड बहुत से लोग शेयर करते हैं तो।